दक्षिण कोरिया के 21 वर्षीय सियोंग जिन चो ने 20 अक्टूबर 2015 को पोलैंड की राजधानी वारसा में 17 वीं अंतरराष्ट्रीय फ्रेडरिक चोपिन पियानो प्रतियोगिता में जीत हासिल की. इस जीत से उन्हें 33600 यूएस डॉलर की इनामी राशि प्राप्त हुई.
इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने से उन्हें दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कॉन्सर्ट हॉल में अपना प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा.
इस प्रतियोगिता में कनाडा के चार्ल्स रिचर्ड हेमलिन ने दूसरा तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के केट लियू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इसके अतिरिक्त सियोंग जिन ने पोलोनाइज नमक नृत्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फेडरिक चोपिन सोसायटी पुरस्कार भी जीता.
इस प्रतियोगिता का आरम्भ 3 अक्टूबर 2015 को हुआ था तथा इसमें 20 देशों के 78 पियानोवादकों ने भाग लिया.
फ्रेडेरिक चोपिन पियानो प्रतियोगिता के बारे में
इस प्रतियोगिता का आयोजन हर पांच साल में किया जाता है. इसके तहत पियानोवादक इकाइयों में अपनी कला का प्रदर्शन करते है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए यह पियानोवादकों के लिए मंच प्रदान करता है.
नियमों के अनुसार 1985 से 1999 के बीच पैदा हुए लोग इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह प्रतियोगिता पोलैंड के राष्ट्रपति की मानद संरक्षण में आयोजित की जाती है तथा इसका आयोजक फ्रेडरिक चोपिन संस्थान है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation