दक्षिण कोरिया के शोन वान हो ने मलेशिया के ली चोंग वेई को हराकर इंडिया ओपेन बैडमिंटन सुपर सीरीज का पुरुष एकल खिताब जीता. विश्व के 17वें नंबर के खिलाड़ी शोन वान हो ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई को 21-18, 14-21, 21-19 से हराकर अपने करियर का प्रथम सुपर सीरीज खिताब जीता. इंडिया ओपेन बैडमिंटन सुपर सीरीज 2012 के महिला एकल में चीन की शुएरुई ली ने जर्मनी की जूलियन शेंक को 14-21, 21-17, 21-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
इंडिया ओपेन बैडमिंटन सुपर सीरीज 2012 का पुरुष युगल खिताब थाईलैंड के बोडिन इसारा और मनीपोंग जोंगजीत की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के स्युंग हुन को और युओन सियोंग यू की जोड़ी को 21-17, 14-21, 21-14 से हराकर जीता. महिला युगल का खिताब दक्षिण कोरिया की क्युंग युन जुंग और हा ना किम की जोड़ी ने चीन की यिशिन बाओ और कियानशिन झोंग की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हराकर जीता. मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लियाना नातसिर की जोड़ी ने थाईलैंड के सुदकेत परापाकामोल और सराली थोंगथोंगकाम की जोड़ी को 21-16, 12-21, 21-14 से हराया और खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation