देवी प्रसाद पांडे ने रेलवे बोर्ड में सदस्य यातायात और भारत सरकार के पदेन सचिव के रूप में कार्यभार 23 जुलाई 2013 को ग्रहण किया. इस नियुक्ति से पूर्व वह सिकंदराबाद स्थित दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे.
देवी प्रसाद पांडे
• वह भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के वर्ष 1976 बैच के अधिकारी हैं.
• देवी प्रसाद पांडे संचालन और व्यवसायिक शाखाओं का विविध और गहन अनुभव रखते हैं.
• उन्होंने भारतीय रेल में कई महत्त्वपूर्ण कार्यकारी और प्रबंधन संबंधी पदों पर कार्य किया है.
• कार्यकारी प्रबंधक/नियोजन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान देवी प्रसाद पांडे ने पंचवर्षीय योजनाओं, कारपोरेट योजनाओं, वार्षिक योजनाओं और भारतीय रेल का बजट तैयार करने आदि संबंधी विभिन्न विषयों पर कार्य किया.
• उन्होंने उत्तर रेलवे में संचालन उपमुख्य प्रबंधक, यात्री यातायात संबंधी मुख्य प्रबंधक और माल यातायात मुख्य प्रबंधक सहित विभिन्न पदों पर और भोपाल प्रभाग के विभागीय रेल प्रबंधक के पद पर कार्य किया.
• उनको रेल मंत्री के प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation