नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने नई पीढ़ी के मानवरहित संचार उपग्रह ट्रेकिंग और डाटा रिले सेटेलाइट (टीडीआरएस-के) को 31 जनवरी 2013 को प्रक्षेपित किया.
यह नासा द्वारा प्रक्षेपित 11वां टीडीआरएस उपग्रह है. नासा ने अपना पहला टीडीआरएस उपग्रह वर्ष 1983 में प्रक्षेपित किया था. नासा के तीसरी पीढ़ी के पहले उपग्रह ट्रेकिंग और डाटा रिले सेटेलाइट को फ्लोरिडा स्थित केप कार्निवल एयर फोर्स स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया.
इस उपग्रह की सहायता से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में बैठे यात्रियों के संपर्क में रहा जा सकेगा. इसके अलावा उपग्रह के द्वारा नासा की अत्याधुनिक हबल टेलीस्कोप से तस्वीरों का सीधा प्रसारण भी किया जा सकेगा.
विदित हो कि उपग्रह टीडीआरएस-के के बाद अगला उपग्रह टीडीआरएस-एल वर्ष 2014 में प्रक्षेपित किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation