पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित नौसेना स्टेशन पीएनएस मेहरान (PNS Mehran naval air base in Karachi) पर 23 मई 2011 को आतंकवादियों ने कई विस्फोट करने के साथ ही अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें दस सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. साथ ही नौसेना स्टेशन पीएनएस मेहरान की चारदीवारी के अंदर खड़े चार इंजनों वाला एक विमान पीसी3 ओरियन भी नष्ट हो गया.
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पीएनएस मेहरान (PNS Mehran naval air base) पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि 2 मई को अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया. ज्ञातव्य हो कि पीएनएस मेहरान पाकिस्तान वायु सेना के फैजल हवाई बेस से सटा हुआ है और यह पूरा क्षेत्र पाकिस्तानी सेना के गढ़ के रूप में जाना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation