पीआर वासुदेव राव को कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) का निदेशक 31 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया. पीआर वासुदेव राव ने एससी चेताल का स्थान लिया.
इस पद पर नियुक्ति से पहले पीआर वासुदेव राव आईजीसीएआर में रसायन विज्ञान समूह के निदेशक रहे, इसके साथ ही वह परमाणु ईंधन चक्र से संबंधित रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ हैं.
विदित हो कि वर्ष 2007 में पीआर वासुदेव राव को भारतीय परमाणु सोसायटी पुरस्कार (Indian Nuclear Society award) से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation