पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण नेहरु का गुड़गांव के एक अस्पताल में 25 जुलाई 2013 को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अरुण नेहरु पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के रिश्तेदार थे और वह उनके नेतृत्व वाली सरकार में आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहे.
अरुण नेहरु के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• अरुण नेहरु तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे.
• वर्ष 1989 का चुनाव उन्होंने जनता दल के टिकट पर लड़ा था और वह उत्तर प्रदेश के बिल्हौर संसदीय क्षेत्र से 9वीं लोकसभा के सदस्य रहे.
• वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर रायबरेली से 7वीं और 8वीं लोकसभा के सदस्य रहे.
• वर्ष 1984 में राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो अरुण नेहरू उनके नजदीकी सलाहकार थे और सरकार में आंतरिक सुरक्षा राज्य मंत्री थे.
• 1980 के दशक में वह केंद्र सरकार के अलावा कांग्रेस में भी कई अहम पदों पर रहे.
• अरुण नेहरू 1980 के दशक में राजनीति में दाखिल होने से पहले एक सफल उद्यमी थे. वह जेनसन एंड निकोलन कंपनी के अध्यक्ष थे.
• लखनऊ के लॉ मार्टिनेयर बॉयज़ कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की थी.
• उनके परिवार में पत्नी सुभद्रा और दो बेटियां हैं.
• अरुण नेहरू का जन्म 24 अप्रैल 1944 को उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation