प्रख्यात समुद्री जीवविज्ञानी सैयद ज़हूर कासिम का 20 अक्टूबर 2015 को नई दिल्ली में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे.
वे भारत में पोलर बायोलॉजी के संस्थापक के रूप में प्रसिद्ध थे. वे भारत की ओर से वर्ष 1981-82 में अंटार्कटिक के पहले अभियान के सदस्य भी रहे थे.
पहले अभियान के बाद, उन्होंने वर्ष 1988 तक अगले सात अभियानों का सफलतापूर्वक आयोजन किया. उन्होंने मत्स्य पालन विज्ञान, सागरीय कृषि, मुहाने पारिस्थितिकी और पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उनके राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं.
वे वर्ष 1991-96 तक योजना आयोग के सदस्य भी थे तथा नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में उप-कुलपति पद पर भी रह चुके हैं.
उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2008 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
उनका जन्म 31 दिसम्बर 1926 को उत्तर प्रदेश स्थित इलाहाबाद में हुआ था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation