प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की घोषणा 19 अगस्त 2014 को की. इस योजना की घोषणा देश भर के किसानों की सिंचाई संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी. योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल 1000 करोड़ रूपए आवंटित किए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा हरियाणा में 166 किलोमीटर लंबे कैथल– नरवाना– बरवाला– हिसार– सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार– लेन बनाने के लिए शिलान्यास करने के बाद की. इस राजमार्ग को 1393 करोड़ रूपए के अनुमानित लागत से बनाया जाएगा और यह राजस्थान की सीमा तक होगा.
पृष्ठभूमि
इससे पहले, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का प्रस्ताव लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने पहले बजट भाषण के दौरान 10 जुलाई 2014 को पेश किया था. योजना का उद्देश्य किसनों के जोखिम को कम करने के लिए निश्चित सिंचाई उपलब्ध कराना है क्योंकि ज्यादातर किसानों की जमीन की सिंचाई वर्षा जल से होती है और वे मानसून पर निर्भर रहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation