दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कम्पनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने वाईफाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा फरवरी 2013 में लॉन्च किया.
वाईफाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• कैमरे में 4.1 जेली बीन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे नया वर्जन है.
• इस कैमरे में 21x सुपर जूम लेंस लगा है.
• वाईफाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा में 4.8 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है.
• इस कैमरे में वाई-फाई भी दिया गया है.
• यह 16 मेगापिक्सेल कैमरा है.
• इस कैमरे में 3जी तथा 4जी की सुविधा नहीं है.
• इस कैमरे से उपयोगकर्ता फोटो खींचने के तुरंत बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया वेबसाइट पर डाल सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation