अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के पुरूष युगल वर्ग का खिताब 8 जून 2013 को जीता. फाइनल में बॉब और माइक की जोड़ी ने फ्रांस के माइकल लोड्रा और निकोलस महुत की जोड़ी को 6-4, 4-6, 7-6 से पराजित किया. उनका यह 14वां खिताब है.
ब्रायन बंधुओं की जोड़ी से संबंधित मुख्य तथ्य
• ब्रायन बंधुओं ने इससे पहले वर्ष 2003 में फ्रेंच ओपेन का खिताब जीता था. वह वर्ष 2005, वर्ष 2006 और वर्ष 2012 में फाइनल में पराजित हो गए थे.
• इस जोड़ी ने वर्ष 2013 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के युगल वर्ग का खिताब भी जीता था.
• ऑस्ट्रेलियन ओपन 2013 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉन न्यूकोंबे और टोनी रोचे की जोड़ी के नाम दर्ज सबसे ज्यादा युगल मेजर ट्रॉफी जीतने की बराबरी की थी.
• अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक की जोड़ी ने रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 के पुरूषों का युगल खिताब 19 मई 2013 को जीता.
• बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने फ्रांसीसी खिलाड़ी माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को पराजित कर मैड्रिड ओपेन मास्टर्स टूर्नामेंट 2011 का पुरुष युगल खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation