पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने प्री-ओपन कॉल ऑक्शन की सुविधा को सभी सूचीबद्ध शेयरों के लिए शुरू करने का निर्णय किया. यह सुविधा सभी स्टॉक एक्सचेंजों पर 1 अप्रैल 2013 से दी जानी है. सेबी ने 14 फरवरी 2013 को एक परिपत्र जारी कर यह जानकारी दी.
इसके साथ ही सेबी ने समय-समय पर इल-लिक्विड यानी ऐसे शेयर जिनमें कारोबार नहीं के बराबर होता है, में भी कॉल ऑक्शन की सुविधा देने का निर्णय किया. साथ ही, प्रारंभिक पब्लिक ऑफर (आईपीओ) व दोबारा सूचीबद्ध होने वाले शेयरों में भी कॉल ऑक्शन की सुविधा दी.
मौजूदा स्थिति के अनुसार बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी में शामिल शेयरों में पायलट आधार पर प्री-ओपन कॉल ऑक्शन होता है.
कॉल ऑक्शन:
कॉल ऑक्शन के तहत बाजार खुलने से पहले खरीदार किसी शेयर के लिए अधिकतम भाव की बोली लगाता है, जबकि बेचने वाला इसके लिए न्यूनतम भाव तय करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation