भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने 21 फरवरी 2014 को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया. इसका उद्देश्य बैंक में महिला खाताधारकों को तीन नए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां प्रदान करना है. पॉलिसियों का नाम बीएमबी– सखी, बीएमबी– निर्भया और बीएमबी– परिवार सुरक्षा, है.
ये पॉलिसियां महिलाओं को विशेष रूप से निर्मित स्वास्थ्य बीमा पैकेज प्रदान करेगा. महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरु की जाने वाली यह पहली बीमा पॉलिसियां हैं.
पॉलिसियां:
• बीएमबी– सखी ग्रामीण और असंगठिक क्षेत्र की महिलाओँ के लिए है. यह एक साल में 50000 रुपय तक का कवर प्रदान करेगी.
• निर्भया योजना खासतौर पर कामकाजी महिलाओं के लिए है. इसमें 5 लाख रुपयों तक की कवर सीमा का प्रावधान है. इसमें महिलाओं के साथ होने वाली अद्वितीय आकस्मिक परिस्थितियों के लिए बीमा शामिल होगा.
• बीएमबी– परिवार सुरक्षा का उद्देश्य बैंक में महिला खाताधारकों के परिवार को कवर करना है.
ये सभी तीन पॉलिसियां सभी महिलाओं चाहे वे असंगठित क्षेत्र की हों जिन्हें मातृत्व लाभ नहीं मिलता या कामकाजी महिलाएं और यहां तक की महिलाओं परिवारों तक को कवर करती हैं. ये तीनों ही उत्पाद महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया के हिस्से के रूप में बैंक की शाखाओं के पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन पर जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation