भारतीय मूल के गोपाल राव ने 27 मार्च 2014 को यू के ट्वीटर पुरस्कार जीता. ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग से मुलाकात और प्रिवेंटिंग सेक्सुअल वायलेंस इनिशिएटिव (पीएसवीआई) पर चर्चा के बाद विजेता को चुना गया.
पीएसवीआई की शुरुआत 29 मई 2012 को विलियम हेग ने की थी. पीएसवीआई का उद्देश्य यौन हिंसा की रोकथाम जिसमें देशों, संस्थानों और समुदायों की क्षमता को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को मजबूत बनाना है.
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्र गोपाल राव ने ट्विटर प्रतियोगिता जिसमें यूके की विदेश नीति से सवाल पूछा गया था को जीतकर ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग से पुरस्कार हासिल किया.
प्रतियोगिता का सवाल था कि – यूकी की विदेश नीति दुनिया के लिए सबसे बड़ा योगदान क्या कर सकती है. आपको क्या लगता है?
गोपाल राव का जवाब था कि यूके की विदेश नीति को उद्यम, यूके के भीतर जीवंत संस्कृति के द्वारा किशोरियों और महिलाओं के उत्थान पर ध्यान देना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation