भूटान की 11वीं पंचवर्षीय योजना के लिए चौथी वार्षिक भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता नई दिल्ली में 2 सितम्बर 2015 को आयोजित की गई.
विदेश मत्रांलय में सचिव सुजाता मेहता ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल और भूटान के विदेश सचिव दाशो शेरिंग दोरजी ने भूटान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने परियोजना बंध सहायता (पीटीए) परियोजनाओं की समग्र प्रगति की समीक्षा की और परियोजनाओं की एक सूची पर सहमति व्यक्त की.
इसके अलावा, दोनों पक्ष भूटान की राजधानी थिम्पू में वर्ष 2016 में अगली वार्षिक विकास सहयोग पर वार्ता करने के लिए सहमत हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation