राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेलारूस यात्रा के दौरान भारत एवं बेलारुस के मध्य छह समझौतों पर हस्ताक्षर

Jun 5, 2015, 13:42 IST

भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 3-4 जून 2015 को बेलारूस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की.

भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 3-4जून 2015 को बेलारूस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की.इस दौरान दोनों देशों के आपसी संबंधो को सामाजिक आर्थिक तथा तकनीकी स्तर पर सुदृढ़ बनाने के दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सांदर लुकाशेंको की उपस्थिति में छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.यह यात्रा 31 मई 2015 को प्रारंभ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेलारूस स्वीडेन की पांच दिनों की यात्रा का एक हिस्सा है.


हस्ताक्षरित समझौतों/सहमति पत्रों की सूची


भारत-बेलारूस सहयोग के लिए योजना पर सहमति

 

27 सितंबर 1997 की संपत्ति (पूंजी) आय पर और अन्य करों के संबंध में दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी निवारण समझौते में संशोधन के एक प्रोटोकॉल.

मानकीकरण और सूचना के अदन प्रदान के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करने हेतु भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस) और मानकीकरण के लिए स्टेट कमिटी बेलारूस के मध्य सहमति पत्र.

नेशनल स्टेट टेलीविजन और रेडियो कंपनी बेलारूस और प्रसार भारती के मध्य प्रसारण पर सहयोग के लिए सहमति पत्र

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और वित्त मंत्रालय बेलारूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग हेतु  सहमति पत्र

भारत के वस्त्र मंत्रालय और बेलारूस के प्रकाश उद्योग के उत्पादों के विनिर्माण और विपणन से संबंधित इकाई बेलेगप्रॉम द्वारा सहमति पत्र

इस यात्रा के दौरान निर्धारित कार्ययोजना में राजनीतिक, रक्षा, व्यापारिक विनिमय, सांस्कृतिक संबंध और आम लोगों के संपर्क तथा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के प्रावधानों को भी शामिल किया गया है.


विदित हो कि 1991 में एक स्वतंत्र देश के रूप में उभरने का बाद बेलारूस की किसी भारतीय राष्ट्रपति की यह प्रथम यात्रा है. बेलारूस के राष्ट्रपति ने भारत की यात्रा 1997 और 2007 में की थी.


इस यात्रा के दौरान राष्टपति प्रणव मुखर्जी ने बेलारूसियन स्टेट यूनीवर्सिटी में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया तथा यहां उन्हें मानद उपाधि प्रदान की गयी.
बेलारूस में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल)द्वारा संचालित एक नवीनीकृत बिजली परियोजना का राष्ट्रपति ने उद्घाटन भी किया.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News