वैश्विक मांग कम होने तथा आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद से कच्चे तेल की कीमत वर्ष 2012 में 100 डालर प्रति बैरल के नीचे रहने की संभावना है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट ग्लोबल इकानोमिक प्रोस्पेक्ट्स 2012 में यह संभावना जताई है. ग्लोबल इकानोमिक प्रोस्पेक्ट्स 2012 रिपोर्ट में कच्चे तेल की कीमत वर्ष 2011 में औसतन 104 डालर प्रति बैरल से घटकर 2012 में 98 डालर प्रति बैरल रहने की उम्मीद की गई.
ग्लोबल इकानोमिक प्रोस्पेक्ट्स 2012 रिपोर्ट में बताया गया कि वैश्विक मांग में कमी, दक्षता में सुधार की बदौलत आपूर्ति में वृद्धि तथा वैकल्पिक कच्चे तेल की उपलब्धता से कीमत पर असर पड़ सकता है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर देशों में बड़े पैमाने पर खर्च को देखते हुए पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक कच्चे तेल की कीमत को सापेक्षिक रूप से ऊंचा रखने के लिए उत्पादन को सीमित रखने की कोशिश कर सकता है. ग्लोबल इकानोमिक प्रोस्पेक्ट्स 2012 रिपोर्ट के अनुसार 34 विकसित एवं विकासशील देशों के संगठन ओईसीडी में तेल की मांग में वर्ष 2012 में भी गिरावट आ सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation