ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी समांथा स्टॉसर ने कजाकिस्तान की जारिना डियास को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर 12 अक्टूबर 2014 को जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता.
शीर्ष वरीयता प्राप्त स्टॉसर के करियर में यह पहला अवसर है जब उन्होंने अपने किसी खिताब का सफल बचाव किया. समांथा स्टॉसर को पांचवीं वरीयता प्राप्त डियास के खिलाफ पहले सेट में काफी मेहनत करनी पड़ी. यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा जिसे स्टॉसर ने 9-7 से जीता. लेकिन विश्व में 18वीं रैंकिंग की स्टॉसर ने दूसरे सेट में लय हासिल की और जारिना डियास को हराया. समांथा स्टॉसर का यह जापान में तीसरा और डब्ल्यूटीए टूर में छठा खिताब है.
समांथा स्टॉसर के बारे में
• समांथा स्टॉसर का जन्म ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड में 30 मार्च 1984 को हुआ था.
• समांथा स्टॉसर ने वर्ष 1999 में पहली बार आईटीएफ शर्किट में पदार्पण किया.
• समांथा स्टॉसर ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी है. वह युगल में पूर्व विश्व नंबर 1 और एकल में पूर्व विश्व नंबर 4 खिलाड़ी रह चुकी हैं.
• समांथा स्टॉसर ने सेरेना विलियम्स को हराकर वर्ष 2011 का यूएस ओपन जीता था. वह वर्ष 1980 में इवोन काली बाद ग्रैंड स्लैम एकल टूर्नामेंट जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बनीं थीं.
• समांथा स्टॉसर ने पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें दो महिला युगल और तीन मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation