पहली बार होने जा रहे चैंपियंस टेनिस लीग (सीटीएल) के प्रसारण का अधिकार 12 अगस्त 2014 को सोनी सिक्स को मिल गया. सीटीएल के उद्घाटन मैच जिसमें छह शहरों की टीमों होंगी, का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स पर 17 से 26 नवंबर 2014 को होगा.
इस तरह की प्रतियोगिता वह भी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भारत के छह शहरों में पहली बार आयोजित की जा रही है.
चैंपियंस टेनिस लीग (सीटीएल) के बारे में
• चैंपियंस टेनिस लीग का भारत के पूर्व टेनिस स्टार और भारत में खेल के ग्लोबर एंबेसडर विजय अमृतराज ने की थी.
• सीटीएल में दस दिनों में 13 मैच खेले जाएंगे. विजेता टीम को एक करोड़ रुपयों की पुरस्कार राशि जबकि उपविजेता टीम को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.
• हर एक टीम में 25 वें रैंक तक के अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला खिलाड़ी होंगी.
• हर एक टीम में प्रख्यात भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी के अलावा बतौर प्लेइंग कैप्टन एक अंतरराष्ट्रीय लीजेंड भी होगा.
• इसके अलावा, ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) द्वारा शहर से चुने गए अंडर– 21 के शीर्ष भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी भी हर एक टीम का हिस्सा होंगे.
• भाग लेने वाले छह शहरों में दिल्ली, चंडीगढ़, बैंगलोर और मुंबई भी हैं.
चैंपियंस टेनिस लीग के अलावा, इसी वर्ष महेश भूपति का इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग 28 नवंबर से शुरु हो रहा है जो कि 13 दिसंबर तक चलेगा. इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) एशिया आधारित होगा और इसमें शीर्ष पांच खिलाड़ियों को लक्षित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation