11 जनवरी: राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में 11 जनवरी 2012 को मनाई गई. पश्चिम बंगाल सरकार ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पश्चिम मेदिनीपुर के झारग्राम में युवा महोत्सव में ग्राम विवेक पुरस्कार 2012 प्रदान किया.
विदित हो कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म कोलकाता में 11 जनवरी 1863 को हुआ था. स्वामी विवेकानंद ने ही वर्ष 1897 में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी. स्वामी जी ने वेदांत को पश्चिम में लोकप्रियता दिलायी. उनके लेख और भाषण उन सभी लोगों के लिए धरोहर हैं, जो अपने जीवन में उच्च मूल्यों का पालन करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation