बढ़ती महंगाई और भत्ते को लेकर आन्दोलन कर रहे राज्य कर्मचारियों को सरकार ने बढ़ी राहत दी है. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार के आधिकारिक अकाउंट से इस संबंध में सूचना जारी की गयी है. इस सूचना के अनुसार दोनों ही राज्य सरकारों ने राज्य कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance) में करीबन 6 फीसदी का इजाफा कर दिया है. आइये विस्तार से जानते है कि इस इजाफे के बाद राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा.
छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा
बीते मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार के आधिकारिक अकाउंट से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी थी. इस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 2.05.2022 द्वारा राज्य शासन को माह मई 2022 से सातवें वर्तमान में 22 फीसदी की दर से और छठें वेतन आयोग में 174 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैसले से राज्यभर में 3.8 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है. आदेश के अनुसार कर्मचारियों को इस वर्ष एक अगस्त से 28 फीसदी और 189 फीसदी डीए मिलेगा. वहीँ महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी और इसमें विशेष वेतन या व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा.
राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की पुनरीक्षित दर का आदेश जारी#मंहगाई_भत्ता pic.twitter.com/qaWvCc7VZB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 16, 2022
जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी से राजकोष पर सालाना 2,160 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. जहां एक तरफ एक वर्ग इस नए फैसले से खुश है वहीँ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ (सीएकेएम) के क्षेत्रीय संयोजक कमल वर्मा नाखुश हैं. उनका कहना है कि कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान के अनुसार 34 प्रतिशत डीए और एचआरए की मांग की थी. डीए में सिर्फ छह फीसदी की बढ़ोतरी वो भी इस साल अगस्त से दी जा रही है, जोकि जुलाई 2020 से दी जानी चाहिए थी. उन्होनें कहा कि पूर्व घोषणा के अनुसार, वो अपनी मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
महाराष्ट्र सरकार का आदेश
बीते दिन अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के पक्ष में महाराष्ट्र सरकार ने भी एक घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार, जल्द ही राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों को अब मूल वेतन का 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. दरअसल, डीए में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया.
राज्य शासकीय कर्मचाऱ्यांसाठी केंद्र शासनाच्या धर्तीवर महागाई भत्त्यात ३ टक्क्यांनी वाढ करण्याचा निर्णय मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी मंत्रिमंडळ बैठकीनंतर जाहीर केला. ही वाढ ऑगस्ट २०२२ पासून रोखीने देण्यात येईल. यामुळे आता #महागाईभत्ता ३१ वरुन ३४ टक्के होणार आहे. pic.twitter.com/O24O3iuhPb
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) August 16, 2022
कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए अगस्त से लागू होगा. बताते चलें कि महाराष्ट्र द्वारा लिए गए इस नए फैसले से करीबन 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
क्या होता है महंगाई भत्ता ?
महंगाई भत्ता या डीए (Dearness allowance) सरकारी कर्मचारियों को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. ये भत्ता कर्मचारियों के स्टैण्डर्ड ऑफ़ लिविंग को बढ़ाने के लिए होता है. सरकार द्वारा दिया जाने वाला ये अलाउंस सैलरी का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
महंगाई भत्ता कैलकुलेट करने के लिए एक फार्मूला तय है. डीए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price index या CPI) से तय होता है. मौजुदा महंगाई भत्ते का फीसद = पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा. उसके बाद जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा करके डीए निकाला जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation