भारत में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़े राज्य की बात करें, तो वह राजस्थान है। इसके कुल क्षेत्रफल की बात करें, तो यह 342,239 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। भारत का यह राज्य राजा-महाराजाओं का गढ़ कहा जाता है, जो कि वीर राजपूतों की शौर्य की गाथा का प्रतीक है।
राजस्थान अपने समृद्ध इतिहास और अनूठी परंपराओं के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कि हर साल देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन के लिए इस राज्य का रूख करते हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर है, जो कि कई एतिहासिक स्थलों के लिए जानी जाती है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि राजस्थान के अलावा भी जयपुर भारत के एक और राज्य में स्थित है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनल, जानें
राजस्थान का जयपुर शहर
सबसे पहले हम राजस्थान के जयपुर शहर के बारे में जान लेते हैं, तो आपको बता दें कि जयपुर शहर की स्थापना नवंबर,1727 में आमेर के सामंत सवाई जयसिंह ने की थी, जिनके नाम पर जयपुर शहर को अपना नाम मिला है। राजस्थान का यह शहर सरस-संस्कृति, परंपरा और समृद्ध भवन निर्माण कला के लिए जाना जाता है।
जयपुर शहर की पहचान यहां के महलों और घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से होती है, जो कि यहां के स्थापत्य की पहचान है। इस शहर को हम गुलाबी शहर के नाम से भी जानते हैं, जिसके पीछे की कहानी की बात करें, तो ब्रिटिश जमींदार सवाई राम सिंह ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग में रंगवा दिया था, जिसके बाद से यह शहर गुलाबी शहर के रूप में भी जाना जाता है।
साल 2019 में इस शहर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया था। जयपुर में आपको अंबर पैलेस, सिटी पैलेस, हवा महल और नहारगढ़ का किला जैसे एतिहासिक स्थल देखने को मिल जाएंगे।
भारत के इस राज्य में भी है जयपुर
अब सवाल है कि भारत के अलावा किस राज्य में जयपुर शहर स्थित है। आपको बता दें कि राजस्थान के अलावा जयपुर असम राज्य में स्थित है।
असम के किस जिले में है जयपुर
असम के डिब्रूगढ़ जिले में नहरकटिया स्थित जयपुर है। दरअसल, इसका वास्तविक नाम जॉयपुर है। हालांकि, इसे जॉयपुर के बजाय जयपुर नाम से बोला और लिखा जाता है। ऐसे में इसका नाम भी जयपुर पड़ गया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation