भारत में हजारों जातियां हैं, जिनके माध्यम से व्यक्ति की जाति पहचान होती है। लोग इन जातियों का इस्तेमाल सरनेम के रूप में अपने नाम के साथ करते हैं। वहीं, कुछ जातियां बहुत कॉमन हैं, जो कि अधिकांश तौर पर पूरे भारत में पाई जाती हैं।
आपने कभी गौर भी किया होगा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में लोगों को उनके नाम के बजाय उनके सरनेम से अधिक पुकारा जाता है। इन सरनेम में लोगों की जाति से पुकारा जाता है। हालांकि, यहां प्रेमभाव से लोगों को सरनेम के साथ पुकारने की बात हो रही है।
इन सरनेम में कई नाम ऐसे हैं, जो कि आपको कई लोगों के साथ अलग-अलग राज्यों में मिल जाएंगे। हाल ही में World Statistics ने दुनिया में सबसे अधिक कॉमन सरनेम को लेकर देशों की सूची जारी की है, जिसमें भारत का भी नाम है। क्या आपको पता है कि भारत में सबसे कॉमन सरनेम क्या है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
कौन-सा है भारत का सबसे कॉमन लास्ट नेम
World Statistics ने दुनिया के अलग-अलग देशों में अध्ययन किया, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को मिलाकर सबसे कॉमन लास्ट नेम कुमार निकलकर आया है।
यह एक ऐसा सरनेम है, जिसका इस्तेमाल किसी भी जाति के लोग कर लेते हैं। इस वजह से व्यक्ति की जाति पता नहीं लगती है। वहीं, कुछ जगहों पर लड़कियां भी कुमारी का इस्तेमाल करती हैं।
पाकिस्तान में यह है सबसे कॉमन लास्ट नेम
भारत के पड़ोसी देश यानि पाकिस्तान में सबसे कॉमन लास्ट नाम अहमद है। यहां के लोग सबसे अधिक नाम के पीछे अहमद का प्रयोग करते हैं।
The most common last name:
— World of Statistics (@stats_feed) June 15, 2023
🇦🇷 Argentina → Gonzalez
🇦🇺 Australia → Smith
🇧🇩 Bangladesh → Akter
🇧🇷 Brazil → Da Silva
🇨🇦 Canada → Smith
🇨🇳 China → Wang
🇪🇬 Egypt → Mohamed
🇪🇹 Ethiopia → Tesfaye
🇫🇷 France → Martin
🇩🇪 Germany → Muller
🇮🇳 India → Kumar
🇮🇩 Indonesia → Sari…
अमेरिका और लंदन में यह है कॉमन सरनेम
World Statistics की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और लंदन में सबसे अधिक कॉमन सरनेम स्मिथ है। यहां अधिकांश तौर पर नाम के साथ इस सरनेम का इस्तेमाल होता है।
बांग्लादेश में यह है कॉमन सरनेम
भारत के एक और पड़ोसी देश यानि बांग्लादेश में सबसे अधिक कॉमन सरनेम अख्तर है।
China का सबसे कॉमन सरनेम
दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाले देश यानि चीन में सबसे अधिक कॉमन सरनेम वांग है। यहां के अधिकांश लोग अपने नाम में इस सरनेम का अधिक इस्तेमाल करते हैं।
पढ़ेंः कौन-सी है दुनिया की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation