Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा के नतीजों का दिन आ गया है। सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती दो घंटों के रूझान में भाजपा ने जबरदस्त बढ़त हासिल करते हुए आप पार्टी को पछाड़ा है। वहीं, कांग्रेस ने भी एक सीट से खाता खोलते हुए बढ़त हासिल की है। भाजपा ने 42 सीटों पर बढ़त हासिल की है, वहीं आप 28 सीटों पर आगे है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी रूझानों में पासा पलट सकता है। इस लेख में हम पार्टीवार उम्मीदवारों की लिस्ट देखेंगे कि कौन आगे है और कौन पीछे है।
किस विधानसभा सीट से कौन उम्मीदवार आगे
मुस्तफाबाद-मोहन सिंह बिष्ट(भाजपा)
मटिया महल-आले मोहम्मद(आप)
जनकपुरी-आशीष सूद (भाजपा)
शाहदरा- संजय गोयल आगे
घोंडा- अजय महावर आगे (भाजपा)
बुराड़ी- संजीव झा आगे(आप)
तिमारपुर-डॉ. सुरेंद्र पाल बिट्टू आगे(आप)
रिठाला-कुलवंत राणा आगे
बवाना-रविंद्र इंद्रराज सिंह आगे(बीजेपी)
बादली-दीपक चौधरी(बीजेपी)
मुंडका-गजेंद्र आगे
किराड़ी- अनिल झा आगे(आप)
नागलोई जाट-मनोज शौकिन आगे
मंगोलपुरी-राजकुमार चौहान आगे(बीजेपी)
रोहिणी-विजेंद्र गुप्ता(भाजपा)
शालीमार बाग-रेखा गुप्ता आगे
शकूर बस्ती-करनैल सिंह आगे(बीजेपी)
त्रिनगर-तिलकराम गुप्ता आगे(भाजपा)
वजीरपुर-राजेश गुप्ता आगे(आप)
मॉडल टाउन-अखिलेशपति त्रिपाठी(आप)
सदर बाजार-सोम दत्त आगे
चांदनी चौक-पुरन दीप साहनी आगे
बल्लीमारान-इमरान हुसैन आगे(आप)
करोल बाग-विशेष रवि आगे(आप)
पटेल नगर- प्रवेश रतन(आप)
मोती नगर-हरीश खुराना आगे(भाजपा)
मादीपुर-कैलाश गंगवाल आगे
राजौरी गार्डन-मनजिंदर सिंह सिरसा आगे
हरि नगर-श्याम शर्मा(भाजपा)
तिलक नगर-जरनैल सिंह(आप)
विकासपुरी-पंकज कुमार सिंह(बीजेपी)
उत्तम नगर-पवन शर्मा(बीजेपी)
द्वारका-प्रद्दुमन राजपूत(बीजेपी)
नजफगढ़-नीलम पहलवान(बीजेपी)
बिजवासन-कैलाश गहलोत(बीजेपी)
पालम-कुलदीप सोलंकी(बीजेपी)
दिल्ली कैंट-भुवन तंवर(बीजेपी)
राजेंद्र नगर-उमंग बजाज(बीजेपी)
नई दिल्ली-अरविंद केजरीवाल(आप)
जंगपुरा-तरविंदर सिंह मारवाह(बीजेपी)
मालवीय नगर-सतीश उपाध्याय(बीजेपी)
कस्तूरबा नगर-नीरज बसोया
आरकेपुर-अनिल शर्मा(बीजेपी)
महरौली-महेंद्र चौधरी(आप)
छतरपुर-करतार सिंह तंवर(बीजेपी)
देवली-प्रेम कुमार चौहान(आप)
अंबेडकर नगर-अजय दत्त(आप)
संगम विहार-चंदन कुमार चौधरी(बीजेपी)
ग्रेटर कैलाश-शिखा राय(भाजपा)
कालकाजी-रमेश बिधूड़ी(भाजपा)
बदरपुर-राम सिंह(आप)
ओखला-मनीष चौधरी(बीजेपी)
त्रिलोकपुरी-अंजना पारचा(आप)
कोंडली-प्रियंका गौतम
पटपड़गंज-रविंद्र सिंह नेगी(बीजेपी)
लक्ष्मी नगर-बीबी त्यागी(आप)
गांधी नगर-नवीन चौधरी
कृष्णा नगर-डॉ अनिल गोयल(भाजपा)
करावल नगर-कपिल मिश्रा आगे(भाजपा)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation