बाजार में विभिन्न तरह के स्टाइलिश जूते उपलब्ध हैं, जो खरीददारों को लुभाते हैं। हालांकि, इनकी भी अलग-अलग वैरायटी होती है, जिसमें Running Shoes और Sneakers शामिल है। जूते की यह वैरायटी अपने-अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है और दोनों का ही अलग-अलग प्रयोग है। हालांकि, कई लोग इन दोनों के प्रयोग को लेकर अक्सकर दुविधा में पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इन दोनों के बीच अंतर बताने जा रहे हैं। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
पुराने समय से ही जूतें विभिन्न प्रकार के पदार्थ से बनाए जा रहे हैं। इसके लिए चमड़ा, लकड़ी व अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि, समय के साथ-साथ जूते बनाने के लिए प्रयोग में आने वाले पदार्थों में भी बदलाव किया गया, जिसमें प्लास्टिक, रबड़ और अन्य पेट्रोकेमिकल पदार्थ शामिल हो गए। इस लेख के माध्यम से हम सबसे पहले स्नीकर्स व रनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले जूतों को समझेंगे और फिर इनके बीच अंतर को जानेंगे।
क्या होते हैं Sneakers
Sneakers अन्य जूतों की तुलना में हल्के व आरामदायक होते हैं। यह कैनवास, टेक्सटाइल व कभी-कभी लेदर से बने होते हैं। इनका सोल रबड़ का होता है। वहीं, स्नीकर्स शब्द का इस्तेमाल अमेरिका में किया जाता है। वहीं, इन्हें ब्रिटेन में जोगर्स बोला जाता है। हल्के व आरामदायक होने की वजह से इनका अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें विशेषतौर पर एथलिट, जिम लवर्स और टेनिस प्लेयर्स इस्तेमाल करते हैं।
क्या होते हैं Running Shoes
Running Shoes का इस्तेमाल आमतौर पर केजुअल वियर के लिए भी किया जाता है। वहीं, इसके अलावा यह रनिंग, वॉकिंग और ट्रेनिंग के लिहाज से भी इस्तेमाल में लाए जाते हैं। इनके निर्माण की बात करें, तो इनका निर्माण सिंथेटिक मटिरियल जैसे Nylon और Polyurethane जैसे पदार्थों से होता है। नॉयलॉन से बने होने के कारण ये जूते आमतौर पर अधिक चल जाते हैं।
Running Shoes और Sneakers में प्रमुख अंतर
-Running Shoes आमतौर पर नॉयलॉन से बने होते हैं, जबकि Sneakers रबड़ और कैनवस फैब्रिक से बने होते हैं।
-Running Shoes नॉयलॉन व सिंथेटिक मटरिरियल से बने होने के कारण अधिक समय तक चलते हैं, जबकि Sneakers के सोल अधिक मजबूत नहीं होते, ऐसे में यह अधिक समय तक नहीं चलते।
-Running Shoes का इस्तेमाल, वॉकिंग, रनिंग और ट्रेनिंग के लिए किया जाता है, जबकि Sneakers का इस्तेमाल केजुअल वियर के लिए होता है।
-Running Shoes का इस्तेमाल रफ और टफ तरीके से किया जा सकता है, जबकि Sneakers का इस्तेमाल रफ-टफ नहीं होता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation