प्रत्येक व्यक्ति की किसी भी काम को करने की अपनी-अपनी क्षमताएं होती हैं, जिससे वे काम को बेहतर तरीके से करते हैं। यह क्षमताएं किसी भी कार्य में हो सकती हैं, जिससे वह कार्य में सुधार कर सकते हैं, या फिर अपनी क्षमता के हिसाब से बेहतर कार्य ही करते हैं। कुछ क्षमताएं ऐसी भी होती हैं, जो व्यक्ति में पहले से ही मौजूद होती हैं। इस तरह की स्थिति में हम Skill और Talent जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, वास्तव में इन दोनों शब्दों का ही अर्थ अलग है, जिनका प्रयोग अक्सर एक-दूसरे के स्थान पर किया जाता है। इस लेख के माध्यम से इन दोनों शब्दों की परिभाषाएं जानने के साथ, इनमें मौजूद अंतर को भी समझेंगे।
क्या होती है Skill
Skill यानि कौशल वह है, जो व्यक्ति को किसी भी काम काम को बेहतर तरीके से करने में सक्षम बनाता है। हालांकि, कौशल किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ से ही नहीं होता है, बल्कि इसे सीखना पड़ता है। कौशल सीखने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, जिसके बाद एक प्रशिक्षित व्यक्ति अपने कौशल का परिचय देते हुए किसी भी काम को एक्सपर्ट की तरह करता है। उदाहरण के तौर पर, यदि आपकी गाड़ी खराब हो गई है और आप उसे किसी मैकेनिक से ठीक करवाते हैं। वह मैकानिक कुछ देर ही में अपने कौशल का परिचय देते हुए आपकी गाड़ी को ठीक कर देता है, तो यह उसका कौशल हुआ, न की टैलेंट। क्योंकि, इसके लिए मैकेनिक ने प्रशिक्षण लिया था, जिसके माध्यम से वह यह कौशल सीख सका।
क्या होता है Talent
Talent वह होता है, जो किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ से होता है। हालांकि, एक सही मार्गदर्शन और अभ्यास के साथ टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए और भी अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है। यह किसी भी जगह से सीखा नहीं जा सकता है, बल्कि व्यक्ति में खुद से होता है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने रखता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी व्यक्ति की बहुत अच्छी आवाज है और वह अच्छा गाता है, तो यह उस व्यक्ति का टैंलेट है। इसके साथ ही बहुत से लोग कला के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की वजह से आगे रहते हैं।
Skill और Talent में प्रमुख अंतर
-Skill को सीखा जा सकता है, जबकि Talent को सीखा नहीं जा सकता है। यह किसी भी व्यक्ति में खुद से होता है।
-Skill किसी भी व्यक्ति द्वारा जन्म के बाद उसकी जरूरत के हिसाब सी सीखी जा सकती है, जबकि Talent जरूरत के हिसाब से नहीं होता है, बल्कि यह किसी भी व्यक्ति में जन्म के साथ ही आता है।
-Skill आपको अधिकांश व्यक्तियों में देखने को मिलेगी, जिन्होंने प्रशिक्षण की सहायता से इसे सीखा होगा, जबकि Talent आपको बहुत ही कम लोगो में देखने को मिलेगा।
-Skill के मामले में प्रशिक्षण करते हुए इसका और विकास किया जा सकता, जबकि Talent को पहचान की जरूरत होती है, जिसका सही मार्गदर्शन मिलने पर बेहतर प्रयोग किया जा सकता है।
पढ़ेंः Flyover और Overbridge में क्या होता है अंतर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation