भारत में विभिन्न तरह के खेल खेले जाते हैं, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें भी खेलों पर जोर दे रही हैं और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रही हैं। इन्हीं खेलों में शामिल है Wrestling और Boxing, दोनों ही खेल जगत के प्रमुख खेल हैं। हालांकि, इन दोनों के लेकर कई बार कुछ लोग दुविधा में पड़ जाते हैं। दोनों खेलों में ही अलग-अलग प्रकार के टेकनिक इस्तेमाल होती है। इस लेख के माध्यम से हम इन दोनों की परिभाषाएं जानने के साथ इनके बीच मौजूद अंतर को भी समझेंगे।
क्या होती है Wrestling
Wrestling एक स्पोर्ट है, जिसमें दो प्रतिद्वंदियों के बीच शारीरिक लड़ाई होती है। इसमें क्लिंच फाइटिंग, थ्रो, टेक डाउन और ज्वाइंट लॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके इतिहास की बात करें, तो 15,000 साल पुरानी फ्रांस और मिस्र की गुफाओं वाली पेंटिंग में इसका इतिहास देखने को मिलते हैं। हालांकि, वर्तमान में यह खेल ओलंपिक तक पहुंच गया है। इस खेल को दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लीन और फॉल्क रेसलिंग डिसिप्लीन शामिल है।
कितने प्रकार का होता है इंटरनेशनल रेसलिंग डिसिप्लीन
-फ्री स्टाइल रेसलिंग
-ग्रेको-रोमन रेसलिंग
-ग्रेपलिंग
-बीच रेसलिंग
क्या होती है Folk Wrestling
फॉल्क रेसलिंग एक प्रकार की पारंपरिक रेलसिंल है। फॉक रेसलिंग के अधिक उदाहरण हमें अमेरिका में देखने को मिलती है। वहीं, अन्य कुछ देशों में भी यह खेली जाती है।
क्या होती है Boxing
Boxing एक Combat Sport है, जिसमें दो प्रतिद्वंदी एक दूसरे को पंच मारते हैं। य खेल Strength, Speed, Endurance और Reflexes का है, जिसमें एक प्रतिद्वंदी सामने वाले प्रतिद्वंदी को चित करता है। इस लेख का आयोजन एक वर्गाकार रिंग में होता है, जिसमें एक रेफरी की मौजूदगी में तीन मिनट के मैच में दोनों प्रतिद्वंदी एक-दूसरे के साथ पंच से फाइट करते हैं। इस खेल में खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें हेड गियर के साथ अन्य प्रकार के गियर उपलब्ध कराए जाते हैं। यह खेल दो प्रकार का होता है, जिसमें अमेचर बॉक्सिंग और प्रोफेशनल बॉक्सिंग शामिल है।
Wrestling और Boxing में प्रमुख अंतर
-Wrestling में ज्वाइंट लॉक्स, थ्रो और टेक डाउन शामिल होता है, जबकि Boxing में सिर्फ पंचिंग होती है।
-Wrestling के मैच आमतौर पर बड़ी अवधि वाले होते हैं, जो कुछ मिनट से लेकर घंटों तक हो सकते हैं, जबकि Boxing के मैच कम अवधि वाले होते हैं। इनकी अवधि आमतौर पर तीन से पांच मिनट तक होती है।
-Wrestling में किसी प्रकार का सुरक्षा कवच नहीं होता है। हालांकि, कुछ फाइट में हेड गियर दिया जाता है, जबकि Boxing में हेड गेयर के साथ माउथ गार्ड और गल्व्स भी शामिल होते हैं।
-Wrestling की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक केटेगरी है और Boxing ओलंपिक का हिस्सा है।
पढ़ेंः Vote और Poll में क्या होता है अंतर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation