GK Questions in Hindi: भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत सेनाओं में से एक है, जो न केवल देश की सुरक्षा के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना और आपदा प्रबंधन के लिए भी जानी जाती है।
साथ ही, यह भारतीय गणराज्य के मत्त्वपूर्ण स्तंभों में शामिल है। हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में हमनें भारतीय सेना पर क्विज दी है, जिसमें कुछ सवाल और जवाब दिए गए हैं।
प्रश्न 1:भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?
क) 1 अप्रैल 1895 ख) 1 अप्रैल 1896
ग) 1 अप्रैल 1997 घ) 1 अप्रैल 1890
प्रश्न 2:भारतीय सेना का आदर्श वाक्य (Motto) क्या है?
क) "सेवा परमो धर्म" ख) शांति सेवा और न्याय
ग) तमसो मा ज्योतिगर्मय घ) देश की सुरक्षा, हमारा कर्त्वय
प्रश्न 3: भारतीय सेना दिवस (Army Day) कब मनाया जाता है?
क) 15 जनवरी ख) 23 जनवरी
ग) 24 जनवरी घ) 16 जनवरी
प्रश्न 4:भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ कौन थे?
क) फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा ख) सैम मानेकशॉ
ग) जनरल अनिल चौहान घ) जनरल उपेंद्र द्विवेदी
प्रश्न 5: सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय सेना का कौन-सा ऑपरेशन चलाया गया था?
क) ऑपरेशन मेघदूत ख) ऑपरेशन विजय
ग) ऑपरेशन पराक्रम घ) ऑपरेशन विजयशक्ति
प्रश्न 6: भारतीय सेना की कौन-सी रेजिमेंट सबसे पुरानी है?
क) मद्रास रेजिमेंट ख) गोरखा रेजिमेंट
ग)राजपूताना रेजिमेंट घ) जाट रेजिमेंट
प्रश्न 7: भारतीय सेना में सर्वोच्च रैंक कौन-सी होती है?
क) फील्ड मार्शल ख) मेजर जनरल
ग) ग्रुप कैप्टन घ) वाइस एडमिरल
प्रश्न 8:भारतीय सेना का मुख्यालय (Headquarters) कहां स्थित है?
क) नई दिल्ली ख) लखनऊ
ग) हैदराबाद घ) मुरादाबाद
प्रश्न 9: भारतीय सेना के "सपोर्ट आर्म्स" में कौन-कौन-सी सेवाएं शामिल हैं?
क) सिग्नल्स, इंजीनियर, मेडिकल कोर, ऑर्डनेंस कोर आदि।
ख) मेडिकल कोर, ऑर्डनेंस कोर आदि।
ग) सिग्नल्स, मेडिकल कोर, ऑर्डनेंस कोर आदि।
घ) सिग्नल्स व ऑर्डनेंस कोर आदि।
प्रश्न 10: भारतीय सेना का कौन-सा ऑपरेशन 1971 के भारत-पाक युद्ध में सबसे प्रमुख था?
क) ऑपरेशन ट्राइडेंट
ख) ऑपरेशन विजय
ग) ऑपरेशन शक्ति
घ) ऑपरेशन साहस
—-------------------------------------
उत्तर
1-1 अप्रैल 1895
2-"सेवा परमो धर्म"
3-15 जनवरी
4-फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा
5-ऑपरेशन मेघदूत
6-मद्रास रेजिमेंट
7-फील्ड मार्शल
8-नई दिल्ली
9-सिग्नल्स, इंजीनियर, मेडिकल कोर, ऑर्डनेंस कोर आदि।
10-ऑपरेशन ट्राइडेंट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation