प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत, भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों को कुछ नकद लाभ प्रदान करने की भी घोषणा की थी.
1. भारत सरकार ने कब ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत राहत पैकेजों की घोषणा की थी?
A. 25 मार्च, 2020
B. 26 मार्च, 2020
C. 27 मार्च, 2020
D. 28 मार्च, 2020
Ans. B
व्याख्या: केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च, 2020 को COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए जरूरतमंदों और गरीबों के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत राहत पैकेजों की घोषणा की थी.
2. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) का शुभारंभ कब किया गया था?
A. 2015
B. 2016
C. 2017
D. 2018
Ans. B
व्याख्या: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) भारत सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई थी.
3. भारत सरकार द्वारा PMGKY के तहत प्रति स्वास्थ्यकर्मी को कितने मेडिकल बीमा कवर की घोषणा की गई है?
A. रु 42 लाख
B. रु 45 लाख
C. रु 50 लाख
D. रु 52 लाख
Ans. C
व्याख्या: भारत सरकार द्वारा प्रति स्वास्थ्यकर्मी को 50 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा कवर प्रदान किया गया.
4. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत, महिला जन धन खाता धारकों को अगले तीन महीनों के लिए प्रति माह कितने रुपये मिलेंगे?
A. 500 रूपये
B. 1000 रूपये
C. A और B दोनों
D न तो A और न ही B
Ans. A
व्यख्या: प्रधानमंत्री गरिब कल्याण योजना पैकेज के तहत, लगभग 20 करोड़ महिलाएँ जन धन खाता धारकों को अगले तीन महीनों के लिए 500 रुपये प्रति माह मिलेगा.
5. निम्न में से कौन सी योजनाओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के तहत कवर किया गया है?
A. किसानों के लिए पीएम किसान योजना
B. उज्जवला योजना
C.पीएम गरीब कल्याण अन योजना
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: अन्य योजनाओं के साथ उपर्युक्त सभी योजनाएं PMGKY 2020 के लाभों के अंतर्गत आती हैं.
6. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मनरेगा मजदूरी में कितने रुपये की वृद्धि होगी?
A. 10 रूपये
B. 15 रूपये
C. 20 रूपये
D. 30 रूपये
Ans. C
व्याख्या: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत, मनरेगा मजदूरी को 1 अप्रैल, 2020 से 20 रुपये बढ़ा दिया जाएगा. यह एक श्रमिक को सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगा.
7. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) 2020 पैकेज के तहत राशन कार्डधारकों को क्या लाभ मिलेगा?
A. 5 किलो गेहूं या चावल
B. 1 किलो पसंदीदा दाल
C. A और B दोनों
D. न तो A और न ही B
Ans. C
व्याख्या: PMGKY 2020 के तहत, 80 करोड़ गरीब लोगों को अगले तीन महीने तक हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो पसंदीदा दाल मुफ्त में दी जाएगी.
8. कैसे PMGKY 2020 के तहत जन धन योजना, दिव्यांग, महिला पेंशनरों, विधवाओं, मनरेगा श्रमिकों, किसानों इत्यादि को पैसा या लाभ दिया जाएगा?
A. नकद हस्तांतरण
B. डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर
C. A और B दोनों
D. न तो A और न ही B
Ans. C
व्याख्या: डायरेक्ट डेबिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से नकद हस्तांतरण सरकार द्वारा जन धन योजना, दिव्यांग, महिला पेंशनरों, विधवाओं, मनरेगा श्रमिकों और किसानों इत्यादि को PMGKY 2020 के तहत पैसा या लाभ मिलेगा.
9. भारत सरकार द्वारा PMGKY के तहत उज्ज्वला योजना में राहत पैकेज से किन-किन लोगों को लाभ मिलेगा?
A. गरीबी रेखा से नीचे के परिवार
B. एलपीजी सिलिंडर प्रदान किया जाएगा
C. एलपीजी सिलेंडर अगले तीन महीनों के लिए प्रदान किया जाएगा
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीनों के लिए गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों के लिए मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
10. PMGKY पैकेज के तहत, अगले तीन महीनों के लिए, दिव्यांग, गरीब वरिष्ठ नागरिक, विधवाओं, इत्यादि को प्किरति माह कितने रुपये दिए जाएंगे?
A. 500 रूपये
B. 1000 रूपये
C. 1500 रूपये
D. 2000 रूपये
Ans. B
व्याख्या: अगले तीन महीनों के लिए, दिव्यांग, गरीब वरिष्ठ नागरिक, विधवाओं, इत्यादि को PMGKY 2020 पैकेज के तहत, 1000 रूपये मिलेंगे.
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब गरीब कल्याण योजना के तहत COVID -19 से लड़ने में गरीबों और जरुरतमंदों की मदद के लिए घोषित किए गए राहत पैकेज से संबंधित जानकारी प्रश्नों और उत्तरों के रूप में दी गई है, इससे आपको याद रखने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): प्रीमियम, कवर, योग्यता, और इसके फायदे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation