प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY): लाभ, ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फॉर्म और अन्य तथ्य

Apr 10, 2020, 18:50 IST

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों से संबंधित महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है. इस योजना का कार्यान्वयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया गया है. आइये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, इसके लाभ, इसके लिए आवेदन कैसे करें इत्यादि के बारे में विस्तार से अध्ययन करते हैं.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana benefits
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana benefits

जैसा की हम जानते हैं कि लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों के राहत के लिए 'गरीब कल्याण पैकेज' की घोषणा की गई. जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में तीन महीने (जून 2020) तक गैस सिलिंडर देना भी शामिल है. इसके लिए जो भी उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड हैं उनको केंद्र सरकार ने बैंक खातों में सिलिंडर खरीदने के लिए पैसे देने शुरू कर दिये हैं.

भारत की जनसंख्या काफी है और आज भी करोड़ों घर ऐसे हैं जो एलपीजी गैस से वंचित हैं और मूल रूप से खाना पकाने के लिए लकड़ी, कोयला, गोबर केक इत्यादि पर निर्भर हैं.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के बारे में

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में किया था. 8000 करोड़ रूपये योजना के कार्यान्वयन के लिए आवंटित किए गए थे. इसलिए, इसे वित्त वर्ष 2016-17 से 3 वर्षों की अवधि के लिए शुरू किया गया. योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना है. हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि जीवाश्म ईंधन और पारंपरिक ईंधन जैसे ईंधन के उपयोग से गांवों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. ईंधन के रूप में एलपीजी के उपयोग से स्वास्थ्य और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखा जा सकेगा और सांस लेने में मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY): मुख्य विशेषताएं

- योजना के तहत, बीपीएल परिवार की वयस्क महिला के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन जारी किया गया है. लेकिन इसके लिए एक शर्त यह है कि किसी भी परिवार के पास पहले से ही एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

- कनेक्शन के लिए पात्रता की पहचान सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) सूची के अनुसार की गई थी.

- केंद्र सरकार ने 1600 रुपये तक की सहायता से नया एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया है.

- ग्राहक को गैस चूल्हा की लागत और पहली रीफिल की खरीद का भुगतान खुद करना था. इसके लिए परिवारों को ईएमआई की सुविधा स्टोव और सिलेंडर की लागत को पूरा करने के लिए भी प्रदान की गई.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना (PMSBY): प्रीमियम, कवर, योग्यता, और इसके फायदे 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY): लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत एलपीजी कनेक्शन 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को प्रदान करने का प्रावधान है. यह एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपये का वित्तीय समर्थन, गैस चूल्हा खरीदने के लिए ब्याज मुक्त ऋण और तेल विपणन कंपनियों द्वारा रिफिल प्रदान करना है. 1600 रुपये की प्रशासनिक लागत में एक सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी होस इत्यादि शामिल हैं, जिन्हें सरकार द्वारा प्रबंधित किया गया.

इस योजना ने लगभग 1 लाख का रोजगार प्रदान किया. इस योजना ने 'मेक इन इंडिया' अभियान को भी बढ़ावा दिया है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया. खाना पकाने के लिए एक स्वस्थ ईंधन उपलब्ध कराया और जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण ग्रामीण आबादी के लाखों लोगों के बीच स्वास्थ्य से संबंधित खतरों को रोकने का प्रयास.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY): संशोधित योजना

फरवरी 2018 को, योजना के लक्ष्यों को 4800 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन के साथ योजना विस्तारित (E-PMUY) के तहत विस्तारित / आराम से पहचान मानदंडों के साथ 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शनों को संशोधित किया गया था.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का संशोधित लक्ष्य 2020 तक प्राप्त करना है. इस योजना का विस्तार सभी SC/ST परिवारों को कवर करने के लिए किया गया था; PMAY (ग्रामीण), अंत्योदय अन्न योजना (AAY)), वनवासियों, अधिकांश पिछड़े वर्गों (MBC), चाय और एक्स-टी गार्डन जनजातियों के लाभार्थियों, SECC की पहचान वाले घरों के अलावा द्वीपों और नदियों इत्यादि में रहने वाले लोग.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा देश भर में करोड़ों लोगों को लाभ मिला है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY): आवश्यक दस्तावेज

- पंचायत प्रधान / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र

- बीपीएल राशन कार्ड

- वन फोटो आईडी (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)

- एक हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो

- ड्राइविंग लाइसेंस

- लीज़ अग्रीमेंट

- टेलीफोन / बिजली / पानी का बिल

- पासपोर्ट की कॉपी

- राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा

- राशन कार्ड

- Flat Allotment/Possession Letter

- हाउस पंजीकरण दस्तावेज

- एलआईसी पॉलिसी

- बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY): पात्रता के मापदंड

  • आवेदक को 18 वर्ष की आयु से ऊपर की महिला होना चाहिए.
  • आवेदक एक बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीण निवासी होना चाहिए.
  • महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए.
  • आवेदक परिवार के घर पहले से एलपीजी कनेक्शन नही होना चाहिए.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY): आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार दी गई है-

चरण 1- आवेदन पत्र

एक पात्र महिला निकटतम एलपीजी वितरक से या PMUY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी भाषा में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती है.

नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है-

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी https://pmuy.gov.in

होमपेज पर दिए गए “डाउनलोड फॉर्म” टैब पर क्लिक करें.

उपलब्ध सभी प्रकार के प्रपत्रों के लिंक दिखाई देंगे.

अपनी भाषा के अनुसार “उज्ज्वला फॉर्म हिंदी” या (उज्ज्वला फॉर्म इंग्लिश) लिंक पर क्लिक करें.

एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ दिखाई देगा.

एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लें.

चरण 2- विवरण भरना

एक बार आवेदकों ने आवेदन पत्र प्राप्त कर लिया तो उन्हें फॉर्म में विवरण को सही ढंग से भरना होगा. इन विवरणों में शामिल हैं-

आवेदक का नाम

AHL Tin No.

आयु

पता

तारीख

आवेदक के हस्ताक्षर इत्यादि.

आवेदक एलपीजी स्टोव या पहले रिफिल या दोनों के लिए ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं.

चरण 3- आवेदन पत्र जमा करना

आवेदन फॉर्म भरने के बाद, आवेदकों को इसे एलपीजी वितरक कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन पत्र जमा करते समय, आवेदक महिला को घर के सभी परिवार के सदस्यों की संख्या, जनधन बैंक खाता और विस्तृत पता भी जमा करना होगा.

चरण 4- एलजीपी कनेक्शन जारी करना

आवेदन जमा होते ही प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी. दस्तावेजों के सत्यापन और आवेदकों की पात्रता की जांच के बाद, उन्हें कनेक्शन जारी किए जाएंगे. ये कनेक्शन विभिन्न तेल विपणन कंपनियों (OMCs) द्वारा जारी किए जाएंगे.

जो लोग ईएमआई के लिए आवेदन करेंगे, इस मामले में प्रत्येक रिफिल पर ग्राहक / उपभोक्ता के कारण सब्सिडी की राशि के खिलाफ ईएमआई की राशि समायोजित की जाएगी.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY: नई सूची में मुफ्त गैस की जांच कैसे करें

जिन लोगों ने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, उन्हें नई सूची मुक्त गैस की जांच करने की आवश्यकता है. यह सूची आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाती है वहां जाकर लोग देख सकते हैं.

जैसा कि हम जानते हैं कि दुनिया में COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं और भारत भी पीछे नहीं है. इसलिए, स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए, भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया और कई ‘गरीब कल्याण पैकेज’ की घोषणा की. इनमें से एक है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसके तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थी तीन महीने के लिए एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार होंगे जो जून 2020 तक सरकार देगी.

तो, अब आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में ज्ञात  हो गया होगा कि ये कब लागू की गई, इसके लाभ, कैसे आवेदन करना चाहिए, जरूरी दस्तावेज , इत्यादि.

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY): लाभ, ऑनलाइन आवेदन, और मुख्य तथ्य

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News