Indian Railways: भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके साथ ही इसकी गिनती दुनिया के चौथे नंबर पर सबसे बड़े रेल नेटवर्क के रूप में होती है। रेलवे की ओर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। हालांकि, इसमें से कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जो कि रेलवे की लिस्ट में High Priority पर हैं। आपने जब भी कभी ट्रेन में सफर किया होगा, तो गौर किया होगा कि आपकी ट्रेन को रोककर अन्य ट्रेन को पास किया जाता है। क्योंकि, कई बार उस रूट से High Priority वाली ट्रेनें गुजर रही होती हैं। इस लेख के माध्यम से हम भारतीय रेलवे की अधिक तवज्जो वाली ट्रेनों के बारे में जानेंगे।
ARME ट्रेन को मिलती है तवज्जो
ARME की फुलफॉर्म Accident Relief Medical Equipment ट्रेन है। यह ट्रेन रेल हादसों के दौरान साइट पर मदद पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस ट्रेन को सभी ट्रेनों से अधिक तवज्जो दी जाती है। इसके आगे यदि राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनें भी चल रही होंगी, तो उन्हें रोककर इस ट्रेन को रास्ता दिया जाता है।
President या VVIP ट्रेन
यह ट्रेन भारत के राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाती है, जिसे सबसे अधिक तवज्जो दी जाती है। इस ट्रेन की सुरक्षा से लेकर बाकी बारिकियों पर भी नजर रखी जाती है। साथ ही एक स्पेशल रूट पर पुलिस की तैनाती भी की जाती है, जिससे पूरे रास्ते इसकी सुरक्षा हो सके। इसके साथ ही वीवीआईपी ट्रेन में भी भारत या फिर विदेश के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात व्यक्तियों को सफर कराया जाता है।
राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे प्रमुख ट्रेन कही जाती है। यह ट्रेन समय पर पहुंचने के साथ अपनी सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है। अधिक रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन को बाकी ट्रेन से अधिक तवज्जो दी जाती है। यह ट्रेन एक राजधानी को दूसरी राजधानी या फिर प्रमुख शहर को जोड़ती है।
शताब्दी एक्सप्रेस
शताब्दी एक्स्प्रेस भी भारतीय रेलवे की अधिक तवज्जो वाली ट्रेन है। यह ट्रेन एक दिन में ही अपनी यात्रा पूरी करने के बाद उसी दिन वापस अपने स्टेशन पर आ जाती है। इस ट्रेन की गिनती भी सुपरफास्ट ट्रेनों में होती है।
दुरंतो एक्सप्रेस
दुरंतो एक्सप्रेस लंबी दूरी की यात्रा वाली ट्रेन है। इस ट्रेन को राजधानी की तरह कम रुपये में सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है। इस ट्रेन को साल 2009 में लांच किया गया था।
तेजस एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस सेमी-हाईस्पीड फुल एसी ट्रेन है। इस ट्रेन की गिनती सबसे सुपरफास्ट ट्रेनों में होती है। इसके साथ ही इस ट्रेन को अधिक तवज्जो दी जाती है।
गरीब रथ एक्सप्रेस
गरीब रथ एक्सप्रेस को साल 2005 में लांच किया गया था। यह पूरी तरह से एसी ट्रेन है, जो कि कम दामों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लांच की गई थी।
पढ़ेंः Indian Railways: बाकी ट्रेनों से क्यों अलग है हमसफर एक्सप्रेस, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation