भारत में यूं तो लाखों नौकरियां हैं, जिसमें करोड़ों लोग काम कर रहे हैं, लेकिन जब बात सरकारी नौकरी की होती है, तो ये संख्या कम हो जाती है। क्योंकि, भारत में सीमित नौकरियां हैं, जबकि इसके प्रति उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। वजह है, सरकारी नौकरी में मिलने वाली स्थिरता, सुविधाएं और वेतन।
भारत में हर साल करोड़ा लोग हजारों नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन प्रतियोगिता की रेस में केवल कुछ ही लोग फिनिश लाइन तक पहुंच पाते हैं। वहीं, भारत में जब सबसे अधिक वेतन वाली नौकरियों की बात होती हैं, तो इनकी संख्या और भी कम हो जाती है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम पांच सबसे अधिक वेतन वाली सरकारी नौकरियों की लिस्ट देखेंगे।
भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा
भारत में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मिलने वाली भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा को सबसे प्रतिष्ठित नौकरी कहा जाता है। क्योंकि, इस नौकरी में आपको एक अच्छे वेतन के साथ-साथ शक्तिशाली पद भी मिलता है। एक IAS/IPS का वेतन शुरुआत में 56,100 रुपये होता है। वहीं, 8 साल की सेवा के बाद यह 1 लाख 31 हजार रुपये से अधिक हो जाता है। वहीं, अंत में यह वेतन 2,50,000 रुपये तक पहुंच जाता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड-बी अधिकारी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ग्रेड-बी श्रेणी के तहत अधिकारियों की भर्ती करता है। यह भर्तियां अलग-अलग विभागों में होती है, जिसमें 55,200 रुपये से मासिक वेतन शुरू हो जाता है। इसके अलावा बैंक की ओर से केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाते हैं।
NDA और CDS से मिलने वाली सेवाएं
हर साल एनडीए और सीडीएस की ओर से भारतीय सेना, वायु सेना और जल सेना के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इसके तहत शुरुआत में अभ्यर्थियों को सब-लेफ्टिनेंट का पद दिया जाता है। इस पद पर शुरुआती वेतन 56,100 रुपये से शुरू होता है।
ISRO/DRDO में मिलनी वाली नौकरियां
आपको बता दें कि समय-समय पर इसरो और डीआरडीओ द्वारा भी साइंटिस्ट, साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर इंजनीयिर, प्रोड्यूसर, रिसर्च असिस्टेंट और सोशल रिसर्च ऑफिसर आदि पदों पर नौकरियां निकाली जाती हैं। इन पदों पर शुरुआती वेतन 56 हजार रुपये से शुरू होता है।
SSC-CGL से मिलने वाली नौकरियां
हर साल देश में स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा स्नातक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके तहत केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और स्वयत संस्थानों में अलग-अलग पदों पर अधिकारी स्तर पर भर्तियां होती हैं। इसी स्तर पर पुलिस सेवा के लिए भी SSC-CPO भर्ती परीक्षा का पेपर भी आयोजित किया जाता है, जिसके उम्मीदवार को सब-इंस्पेक्टर का पद मिलता है। इन नौकरियों में शुरुतआती वेतन 25 हजार रुपये से शुरू होता है, जिसमें अन्य भत्ते जुड़कर यह वेतन और बढ़ जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः भारत में किस राज्य को कहा जाता है ‘फलों का कटोरा’, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation