वर्तमान दौर में अमूमन सभी व्यक्ति इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। इसके लिए हमारे पास बहुत विकल्प मौजूद हैं, जिनमें फोन में मौजूद 4जी और 5जी नेटवर्क वाले हाई स्पीड इंटरनेट से लेकर वाई-फाई तक शामिल है।
हालांकि, जब बात अधिक स्पीड की होती है, तो वाई-फाई सबसे प्रमुख विकल्प होता है, जिसके द्वारा हाई-स्पीड डाउनलोडिंग और अपलोडिंग की जा सकती है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि वाई-फाई कैसे काम करता है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
क्या होता है Wi-Fi
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर Wi-Fi क्या होता है। यह एक प्रकार की वायरलैस नेटवर्क टेक्नोलॉजी होती है, जिसकी फुलफॉर्म Wireless- Fidelity होती है। दरअसल, यह वाई-फाई अलायंस नाम के ऑर्गनाइजेशन का ट्रेडमार्क है, जो कि नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है। इसके माध्यम से गैजेट्स को आपस में कनेक्ट कर इंटरनेट सर्फिंग कर डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
Wi-Fi के लिए राउटर और अडेप्टर की जरूरत
वाई-फाई के इस्तेमाल के लिए राउटर और अडेप्टर की जरूरत होती है, जबकि फोन और पीसी में अडैप्टर इनबिल्ट होता है। वाई-फाई पूरी तरह से रेडिया वेव्स पर आधारित होता है।
कैसे काम करता है Wi-Fi
वाई-फाई टेक्नलॉजी अलग-अलग रेंज पर काम करती है। इन टेक्नोलॉजी को Wi-Fi-802.11b, Wi-Fi-802.11g, Wi-Fi-802.11a, Wi-Fi-802.11aWi-Fi-802.11n, के नाम से जाना जाता है।
इस टेक्नोलॉजी में 802.11a की बात करें, तो यह नेटवर्किंग राउटर और एंटिना के रेडियो सिग्नल पर आधारित होती है।
दूसरी तरफ, Wi-Fi-802.11b तकनीक 11mbps की बैंडविद सपोर्टिंग सिस्टम के साथ काम करती है। इनका इस्तेमाल अमूमन घरों में किया जाता है। यह देखा जाता है कि इस तकनीक में रेंज को लेकर परेशानी नहीं आती है।
वहीं, Wi-Fi-802.11g तकनीक 54mbps बैंडविद सपोर्टिव होती है। इस तकनीक में 2.4 GHz फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसकी अच्छी रेंज हो सके। हालांकि, यह थोड़ी महंगी होती है।
दूसरी तरफ, Wi-Fi-802.11b थोड़ी सस्ती तकनीक होती है।
Wi-Fi-802.11n एक लेटेस्ट तकनीक है। इस तकनीक में एक से ज्यादा वायरलेस सिग्नल और एंटिना का इस्तेमाल होता है। खास बात यह है कि यह 100 mbps बैंडविद के साथ आती है। इस वजह से इसकी कनेक्टिविटी भी अच्छी होती है, जिसे दूर से भी कैच किया जा सकता है।
पढ़ेंः कैसे काम करता है AC, क्या है इसके पीछे की साइंस, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation