आधार कार्ड भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अपनी पहचान है। आज किसी भी सरकारी काम के लिए पहुंचो, तो सबसे पहले आधार कार्ड मांगा जाता है। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं, जिनका पुराना आधार कार्ड बना हुआ है।
यह आधार कार्ड कागज से बना होता है, जिससे इसके फटने का डर रहता है। हालांकि, इस आधार कार्ड को बदलने की सुविधा उपलब्ध है। यदि आपके पास भी पुराना आधार कार्ड है, तो आप घर बैठे ही इसे बदल सकते हैं, क्या है तरीका, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड
यदि आपके पास भी कागज का आधार कार्ड है, तो आप इसे पीवीसी आधार कार्ड से बदलवा सकते हैं। यह आधार कार्ड प्लास्टिक से बना होता है, जो कि जल्दी खराब नहीं होता है। इसमें क्यूआर कोड, होलोग्राम व घोस्ट इमेज की सिक्योरिटी मिलती है।
इस तरह बनेगा PVC आधार कार्ड
-पीवीसी आधार कार्ड बनाने के लिए https://uidai.gov.in पर जाएं।
-यहां पहुंचने पर माई आधार सेक्शन पर टैप करें और यहां से ऑर्डर पीवीसी आधार कार्ड पर क्लिक करें।
-आधार कार्ड के लिए कैप्चा कोड और Send OTP पर क्लिक करें।
-यहां आपको ओटीपी दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी पहुंचेगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
-ऐसा करने पर आपको आधार की डिजिटल कॉपी दिखेगी, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
-इसके बाद आपको प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करना होगा और 50 रुपये शुल्क देना होगा।
-आप नेट बैकिंग, यूपीआई या डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
-ऑर्डर प्लेस होने पर आपके दिए गए पते पर 15 दिनों के भीतर आपका पीवीसी आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये पहुंच जाएगा।
पीवीसी आधार कार्ड के फायदे
यदि आप पीवीसी आधार कार्ड बनवा लेते हैं, तो आप इसे एटीएम कार्ड की तरह आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं। साथ ही, इसके फटने की भी समस्या नहीं रहती है। वहीं आप घर बैठे ही इसे आसानी से बनवा सकते हैं।
इस प्रकार डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड
ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसे आप MyAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/hi पर पहुंच दर्ज करना होगा। इसके बाद आप आसानी से ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः ट्रेन का टिकट खोने या फटने पर क्या करें, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation