हाईलाइट्स
- थर्ड AC से सेकंड AC में अपग्रेडेशन संभव है.
- फर्स्ट AC में अपग्रेड केवल सेकंड AC के टिकट पर ही किया जाएगा.
- AC चेयर कार से एग्जीक्यूटिव क्लास में भी अपग्रेडेशन हो सकता है.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए टिकट अपग्रेडेशन स्कीम में बड़ा बदलाव किया है. स्लीपर क्लास के यात्री अब 3AC ही नहीं, सेकंड AC में भी सफर कर सकते है. अब यात्रियों को पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और बेहतरीन यात्रा का अनुभव मिलेगा वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए, बता दें कि भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रा नियमों में बदलाव करती रहती है ताकि यात्रियों को बेहतर यात्रा लाभ मिल सके.
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
अब सीधे स्लीपर से सेकंड AC में अपग्रेडेशन संभव:
अब तक स्लीपर क्लास का टिकट केवल थर्ड AC (3AC) तक ही अपग्रेड होता था, लेकिन नई स्कीम के तहत अब यात्री सीधे सेकंड AC (2AC) तक अपग्रेड हो सकेंगे, अगर सीट उपलब्ध हों. यह सुविधा पूरी तरह ऑटोमैटिक है और चार्ट बनते समय PRS सिस्टम द्वारा तय की जाती है. वहीँ फर्स्ट AC (1AC) में केवल सेकंड AC (2AC) के टिकट ही अपग्रेड किए जाएंगे.
कैसे मिलेगा फ्री अपग्रेडेशन?
टिकट बुकिंग के समय “Consider for Auto Upgradation” विकल्प को चुनना होगा. अगर यात्री कुछ नहीं चुनता, तो इसे डिफ़ॉल्ट रूप से "हां" माना जाएगा. सीट उपलब्ध होने पर यात्री को चार्टिंग के समय उच्च श्रेणी में अपग्रेड कर दिया जाएगा.
फर्स्ट AC में कौन से टिकट होंगे अपग्रेड?
फर्स्ट AC (1AC) में केवल सेकंड AC (2AC) के टिकट ही अपग्रेड किए जाएंगे. यानी यदि किसी यात्री ने सेकंड AC में टिकट बुक किया है और "Consider for Auto Upgradation" विकल्प को चुना है, तो सीट उपलब्ध होने पर उसका टिकट फर्स्ट AC में अपग्रेड किया जा सकता है. लेकिन थर्ड AC (3AC) या स्लीपर क्लास (SL) के यात्रियों को सीधे फर्स्ट AC में अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं मिलेगी, क्योंकि रेलवे की ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम के तहत केवल एक श्रेणी ऊपर तक ही अपग्रेडेशन मान्य है.
किन्हें नहीं मिलेगा अपग्रेडेशन का लाभ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियायती टिकट (जैसे वरिष्ठ नागरिक छूट, विकलांग, आदि) पर यह सुविधा लागू नहीं होगी. इससे स्पष्ट है कि केवल पूरा किराया चुकाकर बुक किए गए टिकट ही अपग्रेड किए जाएंगे.
सीनियर सिटीजन के लिए विशेष नियम
अगर किसी वरिष्ठ नागरिक को टिकट बुकिंग के समय लोअर बर्थ दी गई है और उन्होंने अपग्रेडेशन की मंजूरी दी है, तो:
- अपग्रेडेशन से पहले उनके मोबाइल पर SMS के जरिए सूचना भेजी जाएगी.
- इसमें यह जानकारी होगी कि उनका टिकट उच्च श्रेणी में अपग्रेड हो रहा है.
- लेकिन उन्हें लोअर बर्थ मिलेगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं होगी.
- उनकी सहमति के बाद ही अपग्रेडेशन लागू होगा.
रेलवे का उद्देश्य: बिना अतिरिक्त शुल्क, शानदार यात्रा
यह पहल भारतीय रेलवे की 2006 में शुरू हुई ऑटो-अपग्रेडेशन योजना का विस्तार है. इसका उद्देश्य यात्रियों को बिना कोई अतिरिक्त किराया दिए उनकी यात्रा को अधिक सुविधाजनक, आरामदायक और प्रीमियम अनुभव देना है.
ट्रेन छूटने पर क्या करें? रेलवे के बनाये इन नियमों का करना होगा पालन, देखें सभी नियम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation