भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा भी कही जाती है। सात हजार से अधिक रेलवे स्टेशन और 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों के साथ प्रतिदिन करोड़ों यात्री रेलवे से सफर करते हैं।
पढ़ेंः कौन-सी है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, जानें
ऐसे में भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे है। इसके साथ ही देश में लाखों लोगों को रोजगार देने मामले में भी रेलवे आगे है। आप भी रेलवे से जरूर सफर करते होंगे।
इस बीच सफर में कई बार ट्रेन कई स्टॉप पर रूकती है और कई बार लेट भी हो जाती है। हालांकि, क्या आपको पता है कि भारत की सबसे लंबी और नॉन स्टॉप ट्रेन कौन-सी है। इस लेख के माध्यम से हम इस ट्रेन के बारे में जानेंगे।
यह है भारत की नॉन स्टॉप ट्रेन
भारत में आपने लंबे रूट वाली ट्रेनों के बारे में सुना होगा। इनी ट्रेनों में एक ऐसी ट्रेन भी शामिल है, जो कि भारत की सबसे लंबी रूट वाली नॉन स्टॉप ट्रेन है। आपको बता दें कि त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन है।
528 किलोमीटर बिना रूके यात्रा
भारतीय रेलवे की यह ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करती है और राजस्थान के कोटा तक बिना रूके यात्रा करती है। इसके बाद यह ट्रेन कोटा से वड़ोदरा तक बिना रूके 528 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ साढ़े छह घंटे में पूरा कर देती है।
नॉन स्टॉप चलने वाली यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के लिए भी जानी जाती है। यही वजह है कि दक्षिण भारत जाने वाले लोग इस ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं।
भारत की सबसे लंबी राजधानी एक्स्प्रेस का भी तमगा
दिल्ली से त्रिवेंद्रम जाने वाली यह राजधानी एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी रूट वाली राजधानी एक्सप्रेस भी है। यह ट्रेन 2845 किलोमीटर की दूरी को 42 घंटे में पूरा करती है।
पहले साप्ताहिक तौर पर चलती थी ट्रेन
पहले दिल्ली से दक्षिण भारत जाने वाली सिर्फ तीन राजधानी एक्सप्रेस थीं। वहीं, त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन थी, जो कि साप्ताहिक तौर पर चलती थी। हालांकि, बाद में इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाने लगा। इस ट्रेन ने 130 किलोमीटर प्रतिघंटा तक चलने का भी रिकॉर्ड स्थापित किया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation