Indian Railways: भारत की लाइफलाइन कहे जाने वाला भारतीय रेलवे प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन कर बड़ी संख्या में यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाता है। यह ट्रेनें 7,000 से अधिक स्टेशनों से गुजरती हैं। 12 हजार से अधिक लोकोमोटिव द्वारा खींचे जानी वाली ट्रेनें प्रतिदिन हजारों किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ते हुए सफर करती हैं। इन्हीं सब आंकड़ों के साथ भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे बड़े नेटवर्क के रूप में चौथे पायदान पर है, वहीं एशिया में इसका पहला स्थान है। भारत में अलग-अलग जगहों पर पहुंचने के लिए आपको अलग-अलग स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पड़ती है। हालांकि, भारत का अनोखा एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जहां से आप देश में चारों दिशाओं में ट्रेन पकड़ सकते हैं। कहां है यह रेलवे स्टेशन और क्या है रेलवे स्टेशन की खासियत, इस लेख के माध्यम से जानें।
इस स्टेशन से मिलती है हर दिशा की ट्रेन
भारतीय रेलवे का मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से आपको पूर्व,पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशाओं के लिए ट्रेनें मिल जाएंगी। यह स्टेशन उत्तर रेलवे मंडल में आता है। खास बात यह है कि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें इस स्टेशन से होकर गुजरती हैं।
7 रूट की मिलती है ट्रेन
कृष्णनगरी कहे जाने वाली मथुरा में आपको कश्मीर से कन्याकुमारी तक की ट्रेनें मिल जाएंगी। यहां से चारों दिशाओं में कुल 7 रूट पर ट्रेनों का संचालन होता है, जो कि यात्रियों को उत्तर के पहाड़ों से लेकर दक्षिण के तटीय इलाकों तक ले जाता है।
10 प्लेटफॉर्म से गुजरती हैं इतनी ट्रेनें
मथुरा रेलवे स्टेशन 10 प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन है, जहां से प्रतिदिन 197 ट्रेनें गुजरती हैं। इसमें से 114 सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 57 मेल, 6 संपर्कक्रांति एक्सप्रेस,राजधानी, शताब्दी, जनशताब्दी और गरीब रथ जैसी ट्रेनें गुजरती हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से केरल, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, ओडिसा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनें इस स्टेशन से होकर गुजरती हैं। यही वजह है कि इस स्टेशन की गिनती सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में होती है।
कितनी ट्रेनों का होता है संचालन
मथुरा रेलवे स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में 13 ट्रेनें सफर शुरू करती हैं, जो कि इसके अलग-अलग मंडल में होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचती हैं। मथुरा के आसपास रहने वाले कुछ यात्री अलग-अलग रूट के लिए मथुरा से ही ट्रेन पकड़ते हैं।
मथुरा में कब चली पहली ट्रेन
भारत में पहली ट्रेन साल 1853 में मुंबई से ठाणे के बीच चली थी। हालांकि, मथुरा रेलवे स्टेशन से पहली बार साल 1875 में ट्रेन का संचालन हुआ था।
पढ़ेंः Indian Railways: बिना लोकोमोटिव के कैसे चलती है वंदे भारत ट्रेन, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation