वायरस के बारे में रोचक तथ्य

Mar 30, 2018, 18:32 IST

वायरस परजीवी होते हैं, इनके संक्रमण के फलस्वरूप पोषी जीवों में अनेक रोग उत्पन्न हो जाते हैं और ये एक पोषी से दुसरे पोशियों पर फैलते जाते हैं. वायरस से रोग तो होता ही है परन्तु इनका उपयोग कुछ लाभदायक कार्यों के लिए भी किया जाता है. आइये इस लेख के माध्यम से वायरस क्या होते हैं, अन्य कुछ रोचक तथ्यों के बारे में अध्ययन करते हैं.

Interesting facts about Virus
Interesting facts about Virus

लैटिन भाषा में ‘वायरस’ (Virus) शब्द का अर्थ होता है विष. क्या आप जानते हैं की उन्नीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ में इस शब्द का प्रयोग विषाक्त (toxic) रोग पैदा करने वाले किसी भी पदार्थ के लिए किया जाता था. परन्तु अब वायरस शब्द का प्रयोग रोगजनक कणों के लिए भी किया जाता है. वायरस एक संक्रामक कण है जो जीवन और गैर-जीवन की विशेषताओं को प्रदर्शित करता है. वायरस, संरचना और कार्य में पौधों, जानवरों और बैक्टीरिया से भिन्न होते हैं. वे कोशिका नहीं होते हैं और स्वयं को दोहरा नहीं सकते हैं. वायरस को ऊर्जा उत्पादन, प्रजनन और जीवित रहने के लिए होस्ट पर निर्भर रहना पड़ता है. हालांकि आम तौर पर वायरस केवल 20-400 नैनोमीटर तक होते हैं. वायरस इन्फ्लूएंजा, चिकनपॉक्स और आम सर्दी सहित कई मानव रोगों का कारण भी बनते है.
रुसी वैज्ञानिक इवानोविस्की (Ivanovsky) ने सर्वप्रथम सन 1892 में यह बताया कि मोजेक (mosaic) रोग से पीड़ित तम्बाकू के पौधों की पत्तियों के स्वरस (extract) में वायरस के कण विधमान होते हैं. अधिकांश वायरस इतने छोटे होते हैं कि उनको संयुक्त सूक्ष्मदर्शी द्वारा भी देख पाना असम्भव है. आइये इस लेख के माध्यम से वायरस के बारे में कुछ रोचक तथ्यों पर अध्ययन करते हैं.
वायरस के बारे में रोचक तथ्य
1. क्या आप जानते हैं कि सबसे छोटा वायरस टोबैको नेक्रोसिस वायरस (Tobacco necrosis virus) है जिसका परिमाण लगभग 17 nm होता है. इसके विपरीत सबसे बड़ा जन्तु वायरस (Animal virus) पोटैटो फीवर वायरस (Potato fever virus) है लगभग 400 nm.
2. लाखनऊ के पेलियोबोटनी संस्थान में 3.2 बिलियन वर्ष पुरानी चट्टान में सायनोबैक्टीरिया के जीवाश्म रखे हैं.
3. जीवाणुभोजी (Bacteriophage) की खोज टूवार्ट (Twart) एवं हेरिल ने की थी. ऐसे विषाणु या वायरस जो जीवाणुओं में प्रवेश करके बहुगुणन (Multiplication) करते हैं उन्हें जीवाणुभोजी या बैक्टीरियोफेज कहते हैं.
4. वायरस के प्रोटीन कोट को कैप्सिड (Capsid) कहते हैं.
5. बॉडन (Bawden) व डार्लिंगटन (Darlington) ने बताया कि वायरस न्यूक्लियोप्रोटीन से बने होते हैं.

जीका (ZIKA) वायरस क्या है और यह कैसे फैलता हैं?
6. वायरॉइड्स (Viroids) वायरस के छोटे रोगजनक हैं. इनमें वायरस के समान प्रोटीन कोर नहीं पाया जाता है. केवल आर.एन.ए से बनी इन रचनाओं को मेटावायरस (Metaviruses) भी कहते हैं.
7. सायनोबैक्टीरिया को प्रथम प्रकाश-संश्लेषी जीव माना गया है.
8. रेबीज या हाइड्रोफोबिया के वायरस में सिंगल स्ट्रेन्डेड RNA पाया जाता है.
9. चेचक (Small Pox) के वायरस में डबल स्ट्रेन्डेड DNA पाया जाता है.
10. क्या आप जानते हैं कि वायरस का संक्रामक भाग न्यूक्लिक अम्ल है.
11. वायरस को क्रिस्टल के रूप में सबसे पहले प्रथक करने का क्ष्रेय स्टेनले को है.
12. विषाणुओं या वायरस पर प्रतिजैविकों (antibiotics) का प्रभाव नहीं होता है क्योंकि विषाणुओं में स्वयं की उपापचयी क्रियाएं नहीं होती तथा ये सदैव पोषी कोशिकाओं में रहते हैं अत: प्रतिजैविक का जहरीला प्रभाव पोषी कोशिका पर ही होता है.
13. सामान्य रूप से होने वाला जुकाम (common cold) Rhinovirus के कारण होता है.
14. एड्स वायरस (AIDS virus) का पूरा नाम Acquired Immune Deficiency Syndrome है. यह रोग वायरस द्वारा होता है. एड्स रोग फैलाने वाले विषाणुओं को निम्न विभिन्न नामों से जाना जाता है:
- Human T lymphotropic Virus III (HLV-III)
- Lymphadenopathy associated virus (LAV)
- AIDS related retrovirus (ARV)

15. गंगा नदी के जल में असंख्य जीवाणुभोजी उपस्थित होते हैं. ये नदी के प्रदूषित जल में उपस्थित रोगजनक जीवाणुओं (Pathogenic bacteria) को नष्ट कर देते हैं. अत: ये अपमार्जक (Scavanger) का कार्य करके गंगा नदी के जल को शुद्ध बनाए रखते हैं.
यधपि वायरस का नाम लेते ही ब्यांक रोगों की याद आने लगती है, फिर भी वायरस का उपयोग लाभदायक कार्यों में भी संभव है जैसे हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए बैक्टीरियोफेज का प्रयोग किया जाता है. इनके द्वारा जल को सड़ने से बचाया जा सकता है आदि.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News