भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। रेलवे में प्रतिदिन करोड़ों यात्री सफर कर अपनी मंजिलों तक का सफर पूरा करते हैं। इस कड़ी में प्रतिदिन कई यात्री यात्रा के लिए अपना टिकट बुक करते हैं, लेकिन कुछ यात्रियों को ही रेलवे का कंफर्म टिकट मिल पाता है, जबकि कुछ यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलता है।
ऐसे में यात्रियों को रेलवे में यात्रा करने में परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि, यहां सवाल है कि क्या आप वेटिंग पर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं या नहीं, इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।
क्या होती है वेटिंग लिस्ट
वेटिंग लिस्ट का मतलब होता है कि आपसे पहले कुछ लोग कतार में हैं। आपसे पहले उन लोगों का कंफर्म टिकट होगा, जिसके बाद सीट होने पर आपकी टिकट कंफर्म होगी।
पहले क्या था वेटिंग टिकट का नियम
पहले रेलवे का नियम था कि यदि यात्री ने रेलवे काउंटर से वेटिंग टिकट खरीदा है, तो यात्री रिजर्व कोच में यात्रा कर सकता है। वहीं, यदि यात्री के पास एसी कोच का वेटिंग टिकट होता था, तो वह एसी कोच में यात्रा कर सकता था। यदि यात्री के पास स्लीपर कोच का टिकट होता था, तो वह स्लीपर कोच में यात्रा कर सकता था।
क्या वेटिंग टिकट पर कर सकते हैं यात्रा
हाल ही में राज्यसभा में वेटिंग टिकट को लेकर पूछे गए सवाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ‘अनरिजर्व कोच में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रा करने वाले यात्रियों और रिजर्व कोच में अनधिकृत यात्रियों की डिटेल नहीं रखी जाती है।’ ऐसे में इससे साफ है कि यदि आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आप इसके माध्यम से से रिजर्व कोच भी यात्रा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि, रेलवे के पास आपका कोई रिकॉर्ड नहीं है।
ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं होता है मान्य
यदि आप रेलवे का कोई टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं और वह कंफर्म होने के बजाय वेटिंग हो जाता है। ऐसे में आपका वह वेटिंग टिकट भी मान्य नहीं रहता है। क्योंकि, रेलवे के काउंटर से लिया हुआ वेटिंग टिकट ही मान्य होता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation