IPl 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 2023 के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृव्त में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इसके साथ ही यह टीम फाइनल में 10वीं बार पहुंची है। आईपीएल सीजन की शुरुआत से लेकर अभी तक सबसे अधिक बार कप्तान धोनी ही रहे हैं। हालांकि, एक बार इस टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा के हाथों में भी पहुंची थी। बीते 15 सालों में इस टीम ने फाइनल में पहुंचकर कई बार हार का सामना किया, तो कई बार जीत का ताज अपने सिर पर सजाया है। इस लेख के माध्यम से हम आईपीएल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के सफर के बारे में जानेंगे।
2008 में दूसरे स्थान पर रही थी टीम
साल 2008 के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंच हार गई थी। इस साल राजस्थान रॉयल्स ने टीम को तीन विकेट से हरा दिया था, जिसके बाद चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर रही थी।
2009 में चौथे स्थान पर रही थी टीम
साल 2009 के आईपीएल सीजन में चेन्नई की टीम का मुकाबला फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के साथ हुआ था, जिसमें चेन्नई की टीम छह विकेट से हार गई थी। इस साल टीम का स्थान चौथा रहा था।
2010 में जीती थी सीरीज
साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की अपनी पहली सीरीज मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर जीती थी। इस साल टीम ने जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया था।
2011 में फिर से जीती सीरीज
साल 2011 के लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू को 58 रनों से हराकर आईपीएल की लगातार दूसरी सीरीज को जीता था, जिसके बाद टीम की पॉजीशन पहले स्थान पर रही थी।
2012 में दूसरे स्थान पर रही थी टीम
साल 2012 की लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। क्योंकि, इस सीजन में फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम को 5 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में इस बार टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया था।
2013 में पाया दूसरा स्थान
साल 2013 के सीजन में चेन्नई की टीम फाइनल में जाकर मुंबई इंडियंस से हार गई थी। मुंबई ने टीम को 23 रनों से हराया था। इसके बाद टीम को दूसरा स्थान मिला था।
2014 में तीसरा स्थान
इस सीजन में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 24 रनों से हराया था, जिसके बाद चेन्नई की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया था।
2015 में दूसरा स्थान
साल 2015 के सीजन में चेन्नई की टीम एक बार फिर से मुंबई इंडियंस से हार गई थी। मुंबई ने चेन्नई को 41 रनों से शिकस्त दी थी, जिसके बाद चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर रही थी।
2018 में पाया पहला स्थान
साल 2018 के सीजन में चेन्नई सुपर किग्स ने एक बार फिर आईपीएल की सीरीज अपने नाम की थी। इस सीजन में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 18 रनों से हराकर पहला स्थान हासिल किया था।
2019 में मिला दूसरा स्थान
चेन्नई सुपर किंग्स साल 2019 के सीजन में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस से हार गई थी। इस सीजन में मुंबई ने चेन्नई को सिर्फ एक रन के अंतर से हराया था, जिसके बाद चेन्नई को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था।
साल 2020 में 7वां स्थान
साल 2020 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की पॉजीशन में काफी गिरावट आई थी, जो कि सातवें स्थान पर पहुंच गई थी।
2021 में पहला स्थान
साल 2021 के सीजन में चेन्नई की टीम ने सुधार करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराया था, जिसके बाद एक बार फिर से चेन्नई की टीम पहले स्थान पर रही थी।
2022 में फिर बिगड़ी रैंकिंग
साल 2022 के सीजन में एक बार फिर चेन्नई की टीम की रैंकिंग बिगड़ गई थी। इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने सीरीज अपने नाम की थी। वहीं, चेन्नई की टीम अब तक की सबसे खराब रैंकिंग यानि 9वें स्थान पर रही थी।
पढ़ेंः IPl 2023: आईपीएल मैचों में इस तरह रहा महेंद्र सिंह धोनी का सफर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation