Cheteshwar Pujara के अलावा 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची, यहां पढ़ें

Feb 17, 2023, 17:41 IST

भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा हाल ही में नई दिल्ली स्थित अरूण जेटली स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलकर 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको शेष 12 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में शुमार है। यही वजह है कि चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे मैच या फिर आईपीएल, इसे देखने को लेकर लोगों में दीवानगी कम नहीं होती। यदि लोग घर से बाहर सफर भी कर रहे हो और लाइव मैच हो, तो लोग मोबाइल में ही लाइव मैच देखना शुरू कर देते हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर चेतेश्वर पुजारा नई दिल्ली में अरूण जेटली स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलकर ऐसा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें खेल के दौरान सुनील गावस्कर की ओर से एक विशेष टोपी देकर सम्मानित किया गया है। इस लेख के माध्यम से हम आपको चेतेश्वर पुजारा के अलावा उन 12 भारतीय खिलाड़ियों की सूची बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।  



1.सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके 15,921 रन हैं। वहीं, सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी और छह दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी बनाया है। उनका औसत रन रेट 53.79 है।

 

2.राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं और 13,288 रन बनाए हैं। राहुल ने टेस्ट मैचों में 36 सेंचुरी और 5 दोहरे शतक बनाए हैं। वहीं, राहुल का औसत रन रेट 52.31 है।

 

3.वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में कुल 134 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके 8781 रन हैं। वहीं, लक्ष्मण ने टेस्ट मैचों में कुल 17 सेंचुरी और 2 दोहरे शतक बनाए हैं। उनका औसत रन रेट 45.5 है। 



4.अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने कुल 132 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2506 रन बनाए हैं। वहीं, कुंबले के नाम टेस्ट मैचों में  एक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। हालांकि, उन्होंने कोई दोहरा शतक नहीं बनाया। कुंबले का औसत रन रेट 17.65 है।

 

5.कपिल देव

कपिल देव ने कुल 131 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5248 रन बनाए हैं। कपिल ने टेस्ट मैचों में कुल आठ सेंचुरी बनाई है, वहीं उनका औसत रन रेट 31.05 है। 

 

6.सुनिल गावस्कर

सुनिल गावस्कर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में 125 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,122 रन बनाए हैं। वहीं, चार बार दोहरे शतक और 34 सेंचुरी का रिकॉर्ड भी अपना नाम किया है। गावस्कर का टेस्ट में औसत 51.12 है। 

 

7.दिलीप वेंगसरकर

दिलीप ने कुल 116 टेस्ट मैच खेले हैं और 6868 रन बनाए हैं। दिलीप के नाम टेस्ट मैचों में कुल 17 सेंचुरी का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट में 35 हाफ सेंचुरी बनाई है। दिलीप का औसत रन रेट 41.37 है। 

 

8.सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कुल 113 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7212 रन बनाए हैं। वहीं, गांगुली के नाम टेस्ट मैचों में कुल 16 सेंचुरी और एक दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। सौरव का औसत रन रेट 42.18 है। 

 

9.विराट कोहली

विराट कोहली ने कुल 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके 8131 रन हैं। विराट ने 27 सेंचुरी और 7 दोहरे शतक बनाए हैं। विराट का औसत रन रेट 48.69 है

 

10.ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा ने कुल 105 टेस्ट मैच खेलकर 785 रन बनाए बनाए हैं। ईशांत ने टेस्ट मैच में एक हाफ सेंचुरी भी बनाई है और उनका औसत रन रेट 8.26 है।

 

11.वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8586 रन बनाए हैं। सहवाग के नाम टेस्ट मैचों में 23 सेंचुरी और 6 दोहरे शतक का रिकॉर्ड है। वहीं, सहवाग का औसत रन रेट 49.34 है। 

 

12.हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने कुल 103 मैच खेले हैं और 2225 रन बनाए हैं, जिसमें दो सेंचुरी भी हैं। वहीं, हरभजन का औसत रन रेट 18.24 है।

 

 

13.चेतेश्वर पुजारा 

चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में 100वां टेस्ट मैच खेला है। उनके 99वें मैचों में 7021 रन हैं। पुजारा के नाम टेस्ट मैचों में 19 सेंचुरी का खिताब है। वहीं, उनका औसत रन रेट 44.15 है। 




100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची



खिलाड़ी

मैच

रन

1.सचिन तेंदुलकर

200

15,921

2.राहुल द्रविड़

164

13288

3.वीवीएस लक्ष्मण

134

8781

4.अनिल कुंबले

132

2506

5.कपिल देव

131

5248

6.सुनिल गावस्कर

125

10,122

7.दिलीप वेंगसरकर

116

6868

8.सौरव गांगुली

113

7212

9. विराट कोहली

106

8131

10. ईशांत शर्मा

105

785

11 वीरेंद्र सहवाग

104

8586

12. हरभजन सिंह

103

2225

13.चेतेश्वर पुजारा

100

7021(99वें मैचों में)

Kishan Kumar
Kishan Kumar

Senior content writer

A seasoned journalist with over 7 years of extensive experience across both print and digital media, skilled in crafting engaging and informative multimedia content for diverse audiences. His expertise lies in transforming complex ideas into clear, compelling narratives that resonate with readers across various platforms. At Jagran Josh, Kishan works as a Senior Content Writer (Multimedia Producer) in the GK section. He can be reached at Kishan.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News