उत्तर प्रदेश के प्रमुख उद्योगों की अवस्थिति

Jul 25, 2018, 11:49 IST

उत्तर प्रदेश में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला उद्योग हथकरघा है और प्रदेश में स्वीकृत विशेष आथिक क्षेत्रों की संख्या 24 है. इस लेख में हम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित उद्योगों के लोकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में इन उद्योगों का मिलान करने के लिए कहा जाता है.

UP INDUSTRY-2018
UP INDUSTRY-2018

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018-19 के लिए 4,28,384.52 करोड़ रुपये (66.47 अरब अमेरिकी डॉलर) का बजट प्रस्तुत किया था. उत्तर प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक हिस्सेदारी (47.1%) तृतीयक क्षेत्र की है, इसके बाद प्राथमिक क्षेत्र (26.9%) की हिस्सेदारी और सबसे बाद में द्वितीयक क्षेत्र (26.0%) का योगदान है.

यहाँ पर यह बताना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला उद्योग हथकरघा है और प्रदेश में स्वीकृत विशेष आथिक क्षेत्रों की संख्या 24 है.

इस लेख में हम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित उद्योगों के लोकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में इन उद्योगों का मिलान करने के लिए कहा जाता है.

भारतीय राज्यों के राजकीय फूल और राजकीय वृक्ष

उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न उद्योगों की स्थिति इस प्रकार है;

क्रम संख्या

उद्योग का नाम

कहाँ स्थित है

1.

प्रथम चीनी मिल

प्रतापपुर, देवरिया (1903)

2.

भारत स्टील रोलिंग मिल

मुजफ्फरनगर

3.

उत्तर भारत का मैनचेस्टर

कानपुर

4.

रेल पहिया कारखाना

रायबरेली (निर्माणाधीन)

5.

स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड

लखनऊ

6.

इंडियन पोली फाईबर्स लिमिटेड

बाराबंकी

7.

वैद्यनाथ आयुर्वैदिक औषधि फर्म

नैनी (इलाहाबाद)

8.

हिदुस्तान केबल लिमिटेड

नैनी (इलाहाबाद)

9.

आयुध उपस्कर कारखाना

हजरतपुर (कानपूर)

10.

अफीम कारखाना

गाजीपुर

11.

यूरिया उर्वरक कारखाना (इफ्फको)

आंवला (बरेली)

12.

कृत्रिम रबर कारखाना

मोदी नगर (बरेली)

13.

भारत इलेक्ट्रॉनिक कारखाना

गाज़ियाबाद

14.

भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड

झाँसी,वाराणसी, जगदीशपुर (अमेठी)

15.

इफ्फको

फूलपुर (इलाहाबाद)

नोट: उत्तर प्रदेश निम्न वस्तुओं के उत्पादन में भारत के प्रथम स्थान पर है;

1. गेहूं उत्पादन

2. कुल खाद्यान्न उत्पादन

3. कुल दूध उत्पादन

4. कुल गणना उत्पादन

5. कुल पशु धन उत्पादन

6. कुल आलू उत्पादन

7. रेलमार्ग

8. बैंक शाखाओं की संख्या

9. डाक घरों की संख्या

विभिन्न प्रतोयोगी परीक्षाओं में यह पूछा जाता है कि कौन सा उद्योग किस जिले में स्थित है. इसलिए हर उद्योग की लोकेशन को याद करना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख लघु और कुटीर उद्योग केन्द्रों की सूची

उत्तर प्रदेश: जनगणना 2011 के आंकड़े

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News