भारत में 1 अगस्त से UPI पेमेंट के नियम बदल गए हैं। यदि आप यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो आपने कुछ बदलाव महसूस किए होंगे। करोड़ों लोग प्रतिदिन UPI के माध्यम से पेमेंट का भुगतान करते हैं, जिससे सिस्टम पर भी लोड पड़ता है। वहीं, व्यस्त समय में यह लोड और बढ़ जाता है, जिससे कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) ने यूपीआई पेमेंट में कुछ बदलाव किए हैं। NPCI ने स्पष्ट किया है कि सभी बदलाव 31 जुलाई से मान्य हो जाएंगे। सभी नियमों का निजी पेमेंट प्रोवाइडर्स और सभी बैंकों को पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। क्या हैं नए नियम, इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे।
अब सिर्फ 50 बार चेक होगा बैलेंस
अब आप एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकते हैं। ये तब है, जब सीधे बैलेंस चेक करते हैं, लेकिन यूपीआई पेमेंट एप्स के बैकग्राउंड में यह चेक नहीं हो सकेगा। वहीं, पेमेंट करने के बाद आपको बार-बार बैलेंस चेक न करना पड़े, इसके लिए आपका अपडेटेड बैलेंस स्क्रीन पर दिखेगा।
25 बार देख सकेंगे बैंक डिटेल्स
अब आप यूपीआई पेमेंट एप्स पर दिन में सिर्फ 25 बार ही अपनी अकाउंट की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक का विकल्प पहले चुनना होगा। बैंक चुनने के बाद आपको डिटेल्स चेक करना का विकल्प मिलेगा।
ऑटो-पेमेंट के कुल चार चांस
यदि भुगतान के दौरान पेमेंट फेल हो जाती है, तो आपको इसके लिए तीन चांस अलग से मिलेंगे। कुल मिलाकर कहें, तो एक मेन ट्राई और तीन अन्य ट्राई चांस रहेगा।
ऑटो पेमेंट का बदला समय
अब यूपीआई से ओटीटी या फिर सबस्क्रीप्शन के लिए ऑटो पेमेंट का समय बदल गया है। यह सुबह 10 बजे से पहले और रात में 9ः30 के बाद ही ऑटो-पेमेंट हो सकेगी। आपको बता दें कि यूजर्स द्वारा ऑटो पेमेंट का विक्लप मुख्य तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म और बिजली बिल भुगतान के लिए रखा जाता है, जिससे भुगतान राशि की अंतिम तिथि से पहले ही भुगतान हो जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation