Tatkal Ticket Aadhaar Authentication Steps: भारतीय रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के तहत ट्रेन टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिल सकेंगे जिन्होंने आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) पूरा कर लिया हो। रेलवे मंत्रालय ने 10 जून 2025 को सभी रेलवे जोनों को इस बारे में निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्य "तत्काल योजना का लाभ सही यात्रियों तक पहुँचाना" है। इसके अलावा, 15 जुलाई से Tatkal टिकट बुक करते समय एक अतिरिक्त OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी आवश्यक होगी।
IRCTC और CRIS को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन तकनीकी बदलावों को समय पर लागू करें और सभी ज़ोनल रेलवे डिवीज़नों को इसकी जानकारी दें।
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Vaishno Devi Srinagar Vande Bharat: क्या है ट्रेन टाइमिंग, कितना है किराया और क्या है रूट देखें यहाँ
Tatkal टिकट बुकिंग के नए नियम:
1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ही मिलेंगे। 15 जुलाई से OTP आधारित आधार सत्यापन भी अनिवार्य होगा। अधिकृत एजेंट पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे, जिससे आम यात्रियों को लाभ मिल सके।
बता दे कि केवल आधार प्रमाणित यात्री ही Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे। यह बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से की जा सकेगी। जिन यात्रियों ने आधार के साथ अपना IRCTC अकाउंट लिंक नहीं किया है, वे Tatkal टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
15 जुलाई 2025 से OTP वेरिफिकेशन:
15 जुलाई 2025 से OTP आधारित अतिरिक्त आधार वेरिफिकेशन ज़रूरी होगा। टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को उनके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। उस OTP को दर्ज करने के बाद ही टिकट बुकिंग पूरी होगी।
तत्काल टिकट के लिए Aadhaar ऑथेंटिकेशन कैसे?
IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें, 'My Profile' सेक्शन में जाएं और 'Aadhaar ऑथेंटिकेशन’ विकल्प चुनें। अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP के माध्यम से ऑथेंटिकेशन पूरा करें। कन्फर्म वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा, जिससे आप Tatkal टिकट बुक कर सकेंगे।
Railway एजेंट्स के लिए क्या बदला:
अधिकृत टिकट एजेंट पहले 30 मिनट तक Tatkal टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
AC क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक रोक।
Non-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक रोक।
ट्रेन छूटने पर क्या करें? रेलवे के बनाये इन नियमों का करना होगा पालन, देखें सभी नियम
स्लीपर टिकट वालों के मजे, अब फ्री में मिलेगी 2AC में सीट, बुकिंग के समय करें यह काम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation