On this Day - 19 May: जमशेदजी टाटा का निधन हुआ और नौसेना का पहला पनडुब्बी बेस शुरू हुआ था

May 21, 2021, 06:55 IST

इतिहास के पन्ने में हर दिन का अपना ही महत्व होता है. आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आज का दिन क्यों खास है. 

On this Day - 19 May
On this Day - 19 May

किसी ने सही कहा है कि इतिहास एक दिन में नहीं बनता! लेकिन, एक दिन इतिहास में कई बदलाव ला सकता है. निम्नलिखित कुछ ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में जानते हैं.

1904 - जमशेदजी टाटा, पूर्ण रूप से जमशेदजी नसरवानजी टाटा (Jamsetji Nusserwanji Tata), एक प्रसिद्ध व्यापारी और उद्यमी जिन्होंने टाटा ग्रुप की स्थापना की, का 19 मई,1904 में निधन हो गया था. आइये जमशेदजी टाटा के बारे में अध्ययन करते हैं.

1901 में जमशेदजी ने भारत के पहले बड़े पैमाने पर लोहे के कामों का आयोजन शुरू किया, और छह साल बाद टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (अब टाटा स्टील) के रूप में शामिल किया गया.

टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी भारत में सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली स्टील निर्माता बन गई और न केवल कपड़ा, स्टील, और हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर बल्कि रसायन, कृषि उपकरण, ट्रक, लोकोमोटिव और सीमेंट का उत्पादन करने वाली कंपनियों के समूह का केंद्र भी बन गई.

जमशेदजी के अन्य व्यावसायिक उपक्रमों में ताजमहल पैलेस शामिल था, जो भारत का पहला लक्जरी होटल था.

जमशेदजी ने 1892 में J.N. Tata Endowment की स्थापना की.

1898 में उन्होंने बंगलौर (बेंगलुरु) में एक शोध संस्थान के लिए भूमि दान की, और उनके बेटों ने अंततः 1911 में भारतीय विज्ञान संस्थान की स्थापना की.

1904 में जमशेदजी की मृत्यु के बाद, उनके परिवार ने टाटा समूह का नियंत्रण बरकरार रखा और इसे एक वैश्विक समूह के रूप में स्थापित किया.

1971 में विशाखापट्टनम में नौसेना का पहला पनडुब्बी बेस शुरू हुआ था. यानी 19 मई 1971 को पहला पूर्ण विकसित पनडुब्बी बेस आईएनएस वीरबाहू (INS Virbahu) 19 मई 1971 को विशाखापत्तनम में अस्तित्व में आया था.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं जो विश्व में इस दिन या 19 मई को हुई थी इस प्रकार हैं:

1847 - Massachusetts में फॉल रिवर लाइन (Fall River Line) पर पहले अंग्रेजी शैली के रेलरोड कोच को सेवा में रखा गया.

1857 - विलियम एफ. चैनिंग (William F. Channing) और मोसेस जी. फार्मर (Moses G. Farmer) द्वारा इलेक्ट्रिक फायर अलार्म सिस्टम को पेटेंट कराया गया था.

1884 - द रिंगलिंग ब्रदर्स (Ringling brothers) ने इस दिन 1884 में विस्कॉन्सिन के बाराबू ( Baraboo, Wisconsin) में एक छोटा सर्कस खोला था और 20वीं सदी की शुरुआत तक इसे Ringling Bros. and Barnum & Bailey Circus, प्रमुख अमेरिकी सर्कस में बदल दिया गया था.

1911 - पहली अमेरिकी आपराधिक सजा जो कि फिंगरप्रिंट सबूत पर आधारित थी, न्यूयॉर्क शहर में हुई थी.

1926 - थॉमस एडिसन (Thomas Edison) ने पहली बार रेडियो पर बात की थी.

1935 - नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) ने 1936 में शुरू होने के लिए एक वार्षिक कॉलेज ड्राफ्ट अपनाया.

1967 -  USSR ने ब्रिटेन और अमेरिका के साथ अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने की संधि की पुष्टि की.

1983 - NASA ने Intelsat V उपग्रह लॉन्च किया, no. 506

1995 - दुनिया के सबसे कम उम्र के डॉक्टर, 17 वर्षीय बालामुरली अंबाती (Balamurali Ambati), माउंट सिनाई (Mount Sinai) से स्नातक हैं.

2015 - ब्रिटेन की मुद्रास्फीति 1960 के बाद पहली बार नकारात्मक दर्ज की गई.

2020 - ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन अप्रैल 2020 में दुनिया भर में 17% गिरा जब दुनिया लॉकडाउन में थी, "नेचर क्लाइमेट चेंज" ("Nature Climate Change") में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया.

On this Day - 13 May: स्वतंत्र भारत की संसद का सबसे पहला सत्र हुआ था 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News