On this Day - 21 May: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या और सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनीं

भारत और विश्व में 21 मई के विशेष दिन के बारे में नीचे देखें. आज के खास दिन के बारे में आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.

May 21, 2021, 06:56 IST
On this Day - 21 May
On this Day - 21 May

इस विशेष दिन पर आज 21 मई को भारतीय इतिहास में, भारत के विभिन्न प्रसिद्ध लोगों का जन्मदिन और पुण्यतिथि आती है. इस लेख से आपको उन घटनाओं के बारे में भी ज्ञात होगा जो भारत और विश्व में आज के विशेष दिन की सूची में आती हैं. 

1991 - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी. हमलावर एक महिला थी जो लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम  (LTTE) के एक आतंकवादी समूह की सदस्य थी.

राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti Terrorism Day) की आधिकारिक घोषणा 21 मई, 1991 को भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की गई थी. वह आतंकवादी द्वारा एक अभियान के दौरान तमिलनाडु में मारे गए थे. फिर, 21 मई को वी.पी. सिंह की सरकार ने आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया. तभी से यह देश में मनाया जाता है. साथ ही, इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों इत्यादि में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा ली जाती है.

1994 - आज ही के दिन 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने इतिहास रच दिया था जब वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. 
"एक महिला होना अपने आप में ईश्वर का एक उपहार है जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए. एक बच्चे की उत्पत्ति एक माँ से है, और वह एक महिला है. एक महिला वह है जो प्यार साझा करती है और एक पुरुष को दिखाती है कि साझा करना, देखभाल करना और प्यार करना क्या है. यही एक महिला का सार है." - 1994 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन का अंतिम उत्तर. यह कार्यक्रम फिलीपींस के मनीला में आयोजित किया गया था.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं जो इस दिन या 21 मई को विश्व में हुई थी इस प्रकार हैं:

1819 -  अमेरिका में पहली साइकिल (स्विफ्ट वॉकर) NYC में पेश की गई

1832 - बाल्टीमोर में आयोजित पहला अमेरिकी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय सम्मेलन.

1881-  क्लारा बार्टन ( Clara Barton) द्वारा स्थापित अमेरिकी रेड क्रॉस.

1904 - पेरिस में फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation Internationale de Football Association, FIFA) का गठन हुआ था.

1921 - सोवियत परमाणु सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और मानवाधिकार अधिवक्ता एंड्री सखारोव (Andrey Sakharov), जिन्होंने शांति के लिए 1975 का नोबेल पुरस्कार जीता, का जन्म Moscow में हुआ था.

1927 - चार्ल्स लिंडबर्ग (Charles Lindbergh) द्वारा बनाई गई पहली नॉनस्टॉप सोलो ट्रान्साटलांटिक फ्लाइट (Solo transatlantic flight).

अमेरिकी एविएटर चार्ल्स लिंडबर्ग (American aviator Charles Lindbergh) ने 1927 में इस दिन अटलांटिक महासागर में पहली नॉनस्टॉप सोलो फ्लाइट पूरी की, लगभग 33.5 घंटे में सेंट लुइस (Saint Louis) के मोनोप्लेन स्पिरिट (Monoplane Spirit) में न्यूयॉर्क से पेरिस की यात्रा की.

1934 - Oskaloosa, lowa, अपने नागरिकों के फिंगरप्रिंट करने वाला पहला अमेरिकी शहर बन गया.

1980 - एनसाइन जीन मैरी बटलर (Ensign Jean Marie Butler) अमेरिकी सर्विस अकादमी (US service academy) से स्नातक करने वाली पहली महिला हैं.

2019 - नेपाली शेरपा कामी रीटा (Nepalese Sherpa Kami Rita) ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया.

2019 - वाशिंगटन मानव खाद को वैध बनाने वाला पहला अमेरिकी राज्य है.

2000 - ब्रिटिश लेखक डेम बारबरा कार्टलैंड (Dame Barbara Cartland) -जिन्होंने 700 से अधिक किताबें लिखीं, जिनमें से ज्यादातर 19वीं शताब्दी में स्थापित रोमांटिक प्रेम के सूत्र आधारित उपन्यास थे- की मृत्यु हो गई थी.

On this Day - 19 May: जमशेदजी टाटा का निधन हुआ और नौसेना का पहला पनडुब्बी बेस शुरू हुआ था

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News