हाई लाइट्स:
- सिविल सेवा परीक्षा 2013 में 96वीं रैंक हासिल कर IFS बनीं, PMO और MEA में अहम भूमिका निभाई.
- 2022 में PMO जॉइन किया, अब प्रधानमंत्री की निजी सचिव नियुक्त, विदेश और सुरक्षा मामलों में विशेषज्ञता.
- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के महमूरगंज से हैं निधि तिवारी.
भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त किया गया है. वह पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव थीं और विदेश एवं सुरक्षा मामलों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं. निधि तिवारी का प्रशासनिक अनुभव और कूटनीतिक दक्षता उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए उपयुक्त बनाती है.
यह भी देखें:
Ghibli Style AI Image Free: फ्री में ChatGPT पर कैसे जनरेट करें अपनी शानदार Ghibli इमेज, ये है स्टेप
ChatGPT से नहीं बन रही Ghibli-Style इमेज? इन Free AI टूल्स से तुरंत करें Generate!
निधि तिवारी की आधिकारिक नियुक्ति:
भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय (DoPT) ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश में कहा गया,
"कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत निधि तिवारी (IFS 2014) को प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में लेवल-12 वेतनमान पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने की मंजूरी दी है. यह नियुक्ति सह-टर्मिनस आधार पर या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी."
निधि तिवारी कौन हैं?
- निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज इलाके से हैं.
- उन्होंने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी.
- यूपीएससी क्लियर करने के बाद, उन्होंने वाराणसी में सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) के रूप में कार्य किया.
- बाद में, उन्हें भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुना गया और अपनी विदेश नीति विशेषज्ञता से कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.
निधि तिवारी का वेतन और भत्ते
- निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में लेवल-12 वेतनमान पर कार्यरत थीं.
- निजी सचिव बनने के बाद, उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल-14 का वेतन मिलेगा, जो ₹1,44,200 प्रति माह है.
- इसके अलावा, उन्हें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनका कुल वेतन ₹2 लाख प्रति माह तक होगा.
PMO में निधि तिवारी की भूमिका
निधि तिवारी ने 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यभार संभाला. 6 जनवरी 2023 को उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी (उप सचिव) के पद पर प्रोमोशन मिला. 'विदेश और सुरक्षा' (Foreign & Security) डिवीजन में अहम भूमिका निभाती हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को सीधे रिपोर्ट करती हैं.
विदेश मंत्रालय (MEA) में योगदान:
पीएमओ में नियुक्त होने से पहले, निधि तिवारी विदेश मंत्रालय (MEA) के निःशस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों (Disarmament & International Security Affairs) डिवीजन में कार्यरत थीं. उनकी अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहरी समझ ने भारत की विदेश नीति और सुरक्षा रणनीतियों को मजबूत करने में योगदान दिया.
Nidhi Tewari appointed as Private Secretary to Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/erpTlJfjfn
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
वाराणसी से निधि तिवारी का खास कनेक्शन:
- निधि तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ी रही हैं.
- 2014 में मोदी के पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के समय से उनका वाराणसी से विशेष जुड़ाव रहा है.
- उनका गृहनगर महमूरगंज, वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
निधि तिवारी की नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बदलाव है. उनकी विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रशासनिक दक्षता प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उनके वाराणसी कनेक्शन और सरकार में अनुभव को देखते हुए, यह नियुक्ति एक रणनीतिक कदम मानी जा रही है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation