स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 20 मार्च 2021

सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें, जो आपकी परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे. ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC CSE, SSC CGL और NDA/NA, CDS इत्यादि को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.

Mar 20, 2021, 13:56 IST
Static GK and Current Events Quiz: 20 March 2021
Static GK and Current Events Quiz: 20 March 2021

निम्नलिखित सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर दें और अपनी तैयारी को बढ़ाएं. जैसे-जैसे विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाएँ नज़दीक आ रही हैं, जागरण जोश आपके लिए  स्टेटिक और वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी ला रहा है. आइये इस लेख के माध्यम से प्रश्नोत्तरी को हल करें.

1. जीनोम मैपिंग (Genome Mapping) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?

1. एक जीनोम मैप एक जीव के जीनोम में प्रमुख स्थलों को उजागर करता है.
2. यह जीन के स्थान को पहचानने और रिकॉर्ड करने में मदद करता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: यह जीन के स्थान को पहचानने और रिकॉर्ड करने में मदद करता है. यह मानचित्र एक जीव के जीनोम में प्रमुख 'स्थलों' को उजागर करता है. 

2. राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (National Institute of Oceanography) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

A. मुंबई (Mumbai)
B. गोवा (Goa)
C. विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)
D. कोच्चि (Kochi)
Ans. B
व्याख्या: राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (National Institute of Oceanography)  का मुख्यालय डोना पाउला (Dona Paula), गोवा में है, और कोच्चि, मुंबई और विशाखापत्तनम में क्षेत्रीय केंद्र (Regional centres) हैं.

3. एक जीनोम (Genome) क्या है?

A. यह  DNA में एडेनिन (Adenine) और गुआनिन (Guanine) का संयोजन है.
B. यह RNA में साइटोसिन (Cytosine) और थाइमिन (Thymine) का एक सेट है.
C. यह एक जीव का DNA (या RNA वायरस में RNA) का एक पूरा सेट है.
D. इनमें से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: जीनोम  (Genome) आनुवांशिक निर्देशों का एक जीव का पूरा सेट है. यह एक जीव का DNA (या RNA वायरस में RNA) का एक पूरा सेट है.

4. भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunization Programme) के बारे में सही कथन कौन सा है/हैं?

1. सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunization Programme) शुरू से ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अभिन्न अंग रहा है.
2. यह 1997 में राष्ट्रीय प्रजनन और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दायरे में शामिल किया गया था.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunization Programme) हमेशा 2005 से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अभिन्न अंग रहा है.

5. कैंडिडा (Candida) की किस प्रजाति को सुपरबग (Superbug) कहा जा रहा है?

A. Candida Albicans
B. Candida Auris
C. Candida tropicalis
D. Candida Glabrata
Ans. B
व्याख्या: Candida Auris सुपरबग (Superbug) है जो हाल ही में भारत में पाया गया है.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 19 मार्च 2021

6. किसी भी रोगजनक (Pathogen) को सुपरबग (Superbug) क्यों कहा जाता है?

A. प्रजातियों में से इसके सबसे बड़े आकार के कारण (Due to its largest size among the species)
B. इसकी बहु दवा प्रतिरोध के कारण (Due to its multi drug resistance)
C. एक होस्ट के लिए अपने त्वरित लगाव के कारण (Due to its quick attachment to a host)
D. होस्ट पर इसके प्रभावों के कारण (Due to its effects on the host )
Ans. B
व्याख्या: सुपरबग (Superbug) वे रोगजनक बैक्टीरिया और कवक हैं जिन्होंने विभिन्न एंटीबायोटिक दवाओं और दवाओं के प्रति बहु प्रतिरोध विकसित किया है.

7.  Candida Auris के बारे में सही कथन चुनें.

1.  यह हाल ही में भारत में अंडमान में पाया गया है.
2. यह घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करने से पहले त्वचा पर जीवित रहता है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: शोधकर्ताओं ने भारत के अंडमान में Candida Auris नामक एक सुपरबग का पता लगाया है, जिससे अगले महामारी की ओर अग्रसर होने की संभावना है. यह घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करने से पहले त्वचा पर जीवित रहता है.

8. स्पेस हरिकेन (Space Hurricane) क्या उत्सर्जन करता है?

A. सोलर फ्लेयर्स (Solar Flares)
B. इलेक्ट्रॉनों (Electrons)
C. जल वाष्प (Water Vapour)
D. ग्रीन लाइट्स (Green Lights)
Ans. B
व्याख्या:  स्पेस हरिकेन (Space Hurricane) एक स्थलीय हरिकेन (Terrestrial Hurricane) के समान है लेकिन यह पानी के बजाय इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन करता है.

9. श्रीलंका में कहां से राम मंदिर के निर्माण के लिए पत्थर का उपयोग किया जाएगा?

A. सीता एलिया (Sita Eliya)
B. जेतावनरामाय मंदिर (Jetavanaramaya temple)
C. कोक्कादिचकोलाई सिवन मंदिर (Kokkadichcholai Sivan Temple)
D. इनुविल कांडस्वामी मंदिर (Innuvil Kandaswamy Temple)
Ans. A
व्याख्या: श्रीलंका में सीता एलिया (Sita Eliya) से एक पत्थर का उपयोग अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए किया जाएगा.

10. संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान (National Anthem)  का हिंदी संस्करण किस तारीख को अपनाया गया था?

A. 26 जनवरी 1950
B. 24 जनवरी 1950
C. 24 जनवरी 1947
D. 25 जनवरी 1950
Ans. B
व्याख्या: राष्ट्रगान का हिंदी संस्करण संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को अपनाया था.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News