Telegram Ban In India: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव को फ्रांस में हिरासत में लिए जाने की खबर भी आई थी. इन घटनाओं ने मैसेजिंग ऐप के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि वर्षों से इस प्लेटफ़ॉर्म पर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं. इसके साथ ही भारत में यह खबर आ रही है कि क्या इस ऐप को भारत में भी बैन किया जायेगा लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
यह भी देखें: INS Arighat: तीन हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता, जानें न्यूक्लियर पनडुब्बी की ताकत
यह पहली बार नहीं है जब इस प्लेटफ़ॉर्म को अवैध गतिविधियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. यह खबर भारतीय अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं. यहां हम कुछ कारण बताने जा रहे है जिसके कारण इस ऐप पर सवाल खड़े हो रहे है.
बाल शोषण और अवैध पोर्नोग्राफी: टेलीग्राम पर बाल पोर्नोग्राफी के प्रसार के कारण भारतीय बाजार में इसकी नकारात्मक छवि बनी है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, प्लेटफ़ॉर्म इन हानिकारक समूहों को हटाने में असमर्थ रहा है और वे अब भी सक्रिय रूप से आपत्तिजनक सामग्री साझा कर रहे हैं.
परीक्षा पेपर लीक: पहले, 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा को बिहार, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में लीक कर दिया गया था. जांच में टेलीग्राम को इस माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया गया बताया गया था.
पायरेटेड कंटेंट: टेलीग्राम को उपयोगकर्ताओं को पायरेटेड सामग्री जैसे फ़िल्में, संगीत, सॉफ़्टवेयर, ई-बुक्स आदि साझा करने के लिए भी जाना जाता है।
हेट स्पीच: रिपोर्टों के अनुसार, प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग हेट स्पीच और चरमपंथी प्रचार को फैलाने के लिए किया जा रहा है, खासकर इसके एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के कारण इसको और बढ़ावा मिला है.
बता दें कि इन अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत में टेलीग्राम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें ऐप पर प्रतिबंध लगाने की संभावना भी शामिल है.
भारत में टेलीग्राम के विकल्प:
भारत में टेलीग्राम के भविष्य को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए, उपयोगकर्ताओं को अन्य सुरक्षित मैसेजिंग विकल्प तलाशने की आवश्यकता हो सकती है. यहां कुछ बेहतर विकल्प बता रहे है, जो गोपनीयता और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.
- व्हाट्सऐप (WhatsApp)
- सिगनल (Signal)
- ब्रोसिक्स (Brosix)
- मैटरमोस्ट (Mattermost)
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम, देखें नये नामों की लिस्ट
UPI ID Without Bank Account: बिना बैंक खाता के UPI ID कैसे बनाएं? देखें सभी स्टेप
Comments
All Comments (0)
Join the conversation