भारत में आपने अलग-अलग घरों की अलग-अलग कहानियों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। वैसे भी हर घर की अपनी एक कहानी होती है। हालांकि, इस लेख के माध्यम से हम जिस घर की बात कर रहे हैं, उसकी कहानी अन्य घरों से अलग है। क्योंकि, भारत के इस अनोखे घर का एक दरवाजा राजस्थान में खुलता है, तो दूसरा दरवाजा हरियाणा में खुलता है।
यहां एक कमरे से दूसरे कमरे में पहुंचने पर ही रोमिंग लग जाती है। यहां पानी राजस्थान से आता है, तो हरियाणा में रखी टंकी में भरा जाता है। कौन-सा है यह घर और क्या है इस घर की पूरी कहानी, जानने के लिए है पूरा लेख पढ़ें।
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा एयर फोर्स स्टेशन, जानें
किस जगह पर स्थित है घर
आपको बता दें कि भारत का यह अनोखा घर राजस्थान के अलवर और हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बॉर्डर पर स्थित है। ऐसे में इस घर के कमरे हरियाणा में हैं, तो आंगन राजस्थान में स्थित है।
कौन हैं घर के मालिक
इस घर के मालिक की बात करें, तो साल 1960 में चौधरी टेक राम दायमा यहां रहने के लिए पहुंचे थे। उनके दो बेटे कृष्ण दायमा और ईश्वर दायमा यहां रहते हैं। यहां रोचक बात यह है कि कृष्ण दायमा के सभी दस्तावेज हरियाणा राज्य की ओर से बने हुए हैं, जबकि ईश्वर दायमा के सभी दस्तावेज राजस्थान राज्य की ओर से बने हुए हैं।
राजस्थान और हरियाणा से आती है बिजली
इस मकान को लेकर एक खास बात यह भी रही है कि इस मकान में कमरों में राजस्थान से बिजली आती है, जबकि मकान की दुकानों में हरियाणा से बिजली की आपूर्ति होती है। ऐसे में एक ही घर में दो राज्यों से बिजली की आपूर्ति होती है।
कमरा बदलने पर लग जाती है रोमिंग
बॉर्डर पर घर होने की वजह से यहां रहने वाले लोग यदि एक कमरे से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे कमरे में चले जाते हैं, तो राज्य बदलने की वजह से रोमिंग लग जाती है। ऐसे में यहां दिन भर परिवार के लोगों पर रोमिंग के मैसेज आना सामान्य बात हो गई है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation